
Kamal Haasan Latest Controversy: तमिल सुपरस्टार कमल हासन को जान से मारने की धमकी मिली है। टीवी एक्टर रविचंद्रन ने सनातन धर्म को लेकर उनके द्वारा दिए गए एक बयान पर ना सिर्फ आपत्ति जताई है, बल्कि खुले तौर पर उनका गला काटने की बात कही है। रविचंद्रन का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान कमल हासन केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट पर अपनी राय रख रहे थे। लेकिन इस दौरान वे ऐसा कुछ कह गए, जो सनातन धर्म के अनुयायियों को नागवार गुजरा।
कमल हासन हाल ही में तमिल स्टार सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की आलोचना की और कहा कि इसकी वजह से कई MBBS उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। कमल हासन ने अपने बयान में आगे कहा था, "जब मैं इस स्टेज पर डॉक्टर्स को देखता हूं तो मैं सोचता हूं कि क्या अगले इवेंट में मैं ऐसे डॉक्टर्स को देख पाऊंगा? छोटा सा डाउट है। क्योंकि 2017 के बाद वे ऐसी पहल शुरू नहीं कर पाए हैं। अब आप समझे कि हम क्यों कहते हैं कि नीट की जरूरत नहीं है? इस क़ानून ने 2017 से लेकर आज तक शिक्षा से वंचित रखा है। शिक्षा इकलौता ऐसा हथियार है, जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकती है। अपने हाथ में कुछ और मत लो। इससे तुम जीत नहीं पाओगे। क्योंकि बहुमत तुम्हे हरा देगा।"
कई टीवी शोज में नज़र आ चुके तमिल एक्टर रविचंद्रन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कमल हासन को अनुभवहीन राजनेता बताया और उनके बहिष्कार की मांग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्टर ने यह भी कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ उनके आपत्तिजनक कमेंट को लेकर वे उनका गला काट देंगे।"
कमल हासन एक्टर के साथ-साथ राजनेता भी हैं। उनकी पार्टी का नाम Makkal Needhi Maiam है। ख़बरों की मानें तो गला काटने की धमकी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और हासन की सुरक्षा की मांग की है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी कमल हासन के बयान पर आपत्ति जताई है और थिएटर्स के साथ-साथ OTT पर भी उनके बहिष्कार की मांग की है।