
Baaghi 4 Teaser Out: मोस्ट अवेटेड एक्शन-रोमांटिक फिल्म बागी 4 का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया मूवी टीजर काफी धमाकेदार है। 1.49 मिनट के इस टीजर में टाइगर श्रॉफ का अब तक का सबसे खूंखार रूप देख रोंगटे खड़े हो गए हैं। वहीं, इसमें संजय दत्त को काफी खतरनाक दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल टीजर को देखकर लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल याद आ गई। बता दें कि फिल्म को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है। मूवी 5 सितंबर को रिलीज होगी।
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग धमाकेदार एक्शन फिल्म बागी 4 का टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में टाइगर की आवाज सुनाई देती है, वो बोलते हैं- जरूरत और जरूरी में फर्क होता है, अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी। इसके बाद संजय दत्त और टाइगर को जबरदस्त मारकाट करते हुए दिखाया गया। टाइगर का एक डायलॉग सुनाई देता है- बचपन में मां से कहानी सुनता था एक हीरो की और एक विलेन की, तब पता नहीं था मेरी कहानी का हीरो भी मैं ही रहूंगा और विलेन भी। टाइगर-संजय के साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी भयानक एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। टाइगर का एक और जोरदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है- कुंडी खटकाऊं या सीधा अंदर आऊं। हर आशिक एक विलेन हैं।
ये भी पढ़ें... Suniel Shetty के पास है कितनी दौलत और कहां तक पढ़े हैं? यहां जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें... TMKOC की दयाबेन के असली पति कौन और क्या करते हैं? यहां जानें सबकुछ
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का टीजर देखकर कृष्ण मौर्य नाम के यूजर ने लिखा- एनिमल लाइट वर्जन। दयाल प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा- भाई मुझे लगा एनिमल 2 का ट्रेलर आ गया है। शैलेश वैद्य नाम के यूजर ने लिखा- इसके कई सीन्स एनिमल से मैच करते हैं। सागर ज्योतिसिंह नाम के यूजर ने लिखा- मूवी है या कसाईखाना। सुबोजीत रॉय नाम के यूजर ने लिखा- पहली बार टाइगर की फिल्म देखने को एक्साइटेड हूं। आकाश नाम के यूजर ने लिखा- सब तो दिखा ही दिया। कपिल चौहान नाम के यूजर ने लिखा- मूवी का ट्रेलर है या मटन शॉप की दुकान। सुनावर खान नाम के यूजर ने लिखा- ये एनिमल से बढ़िया होगी , टाइगर श्रॉफ की ये मूवी देखने का मन कर रहा है। फारूकी नाम के यूजर ने लिखा- एनिमल का सस्ता वर्जन क्यों लग रही है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।