अनंत-राधिका की शादी में सबसे लेट पहुंचे अक्षय कुमार, देखते ही लोगों ने पूछा यह सवाल

Published : Jul 15, 2024, 10:18 PM IST
Akshay Kumar At Anant Ambani Reception

सार

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। इससे ठीक पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और वे इस शादी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब उन्होंने रिसेप्शन में पहुंच सबको चौंका दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीसरा रिसेप्शन सोमवार को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। यह रिसेप्शन उन लोगों के लिए रखा गया था, जो किसी कारण पहले और दूसरे रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए थे। खासकर मीडिया के लोगों और अंबानी के संस्थानों के कर्मचारियों के लिए यह रिसेप्शन होस्ट किया गया था। अंबानी फैमिली की सुरक्षा में लगीं विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारियों के लिए भी यह रिसेप्शन होस्ट किया गया था। सुपरस्टार अक्षय कुमार भी अनंत और राधिका के इस रिसेप्शन में मेहमान बनकर पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में पहुंचे अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सोमवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। इस मौके से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मौके पर अक्षय कुमार ने जहां चमकीला कुर्ता पहना हुआ था तो वहीं ट्विंकल खन्ना भी चमकीले सूट में दिखाई दीं। उनका वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

 

अनंत-राधिका के रिसेप्शन में अक्षय कुमार को देख लोगों ने किए ऐसे कमेन्ट

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "घर पे ही रह लेता। बाद में मिल लेता इनसे तो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब अंबानी फैमिली को भी कोरोना पॉजिटिव होगा।" एक यूजर ने पूछा है, "इसको कोविड है ना?" एक यूजर ने लिखा है, "कोरोना 2 दिन में ठीक हो गया?" एक यूजर ने लिखा है,"कोरोना तो बहाना था। कुछ ऐसे पर्सन है, जिनको ये फेस नहीं करना चाहता था तो नहीं आया। जब सब लोग चले गए तो आ गया।" बता दें कि अनंत-राधिका की शादी से ठीक पहले ऐसी खबर आई थी कि अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है, जिसके चलते वे अंबानी फैमिली के इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे।

और पढ़ें…

मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? पत्नी की 'प्रेग्नेंसी' पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई