मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? पत्नी की 'प्रेग्नेंसी' पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी

Published : Jul 15, 2024, 09:22 PM IST
Vicky Kaushal Reaction On Katrina Kaif Pregnancy

सार

41 साल की कैटरीना कैफ की शादी 2021 में विक्की कौशल से हुई। अब रिपोर्ट्स में उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया में हो रहे तमाम दावों पर कैटरीना के पति विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। यह दावा लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। हाल ही में जब वे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं, तब भी ऐसी ही ख़बरें आईं कि वे मां बनने वाली हैं। अब इन ख़बरों पर कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल, विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने कैटरीना की प्रेग्नेंसी की ख़बरों पर प्रतिक्रिया दी।

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ?

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की ख़बरों के बीच उनके पति विक्की कौशल का बयान सामने आया है। अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इन ख़बरों का खंडन किया और कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तो वे ख़ुशी-ख़ुशी सबको बताएंगे।

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर क्या बोले विक्की कौशल?

विक्की कौशल ने अपने बयान में कहा, "जब कभी ऐसा कुछ होगा तो हमें यह साझा करते हुए बेहद ख़ुशी होगी। तब तक इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। ये महज कयास हैं।"

कैटरीना कैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन की क्या है प्लानिंग

16 जुलाई को कैटरीना कैफ का बर्थडे है। विक्की कौशल ने इवेंट के दौरान इसके सेलिब्रेशन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "यह बहुत स्पेशल दिन है। हमने साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताने की प्लानिंग की है। क्योंकि मैं प्रमोशन में व्यस्त हूं और वह भी ट्रेवलिंग कर रही है।"

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज'

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, जबकि इसका निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। 

करन जौहर के साथ हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने इसे प्रोड्यूस किया है।

और पढ़ें…

कैंसर के इलाज के बीच काम पर हिना खान, सेट पर कुछ इस हाल में दिखीं

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी