विदाई में रो-रोकर हुआ दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का बुरा हाल, पति-ससुर हर पल थे साथ

Published : Jul 14, 2024, 06:22 PM IST
 radhika merchant vidai photos viral

सार

anant ambani radhika merchant wedding. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी की फोटोज वायरल हो रही है। इसी बीच राधिका की विदाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं रो-रोकर दुल्हनिया का बुरा हाल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani)-राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी हो चुकी है। दोनों ने 12 जुलाई को ग्रैंड फंक्शन में 7 फेरे लिए। फेरों की रस्मों का आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया था। इसी बीच दुल्हनिया राधिका की विदाई की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, इसमें देखा जा सकता है कि राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है, वे अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं। इस दौरान राधिका के पति अनंत अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी हर पल उनके दिखे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी भी बहू को देख इमोशनल नजर आ रहे हैं।

 

 

अनंत-राधिका के शादी फंक्शन्स की डिटेल

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे। उनकी 7 फेरों की रस्म के दौरान कई देशी-विदेशी गेस्ट इस मौके पर मौजूद थे। इस फंक्शन में करीब-करीब पूरा बॉलीवुड नजर आया। बॉलीवुड स्टार्स ने अंबानी की शादी में जमकर जलवा दिखाया। जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर दिशा पाटनी, रश्मिका मंदाना, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित सहित कई एक्ट्रेसेस को एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में देखा गया। वहीं, 13 जुलाई को राधिका-अनंत का शुभ आशीर्वाद समारोह हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी न्यूली वेड्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। पीएम के अलावा कई राजनेता और सेलिब्रिटीज भी इस मौके पर नजर आए।

अनंत-राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन

आपको बता दें कि रविवार 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ग्रैंड रिसेप्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हो गया है। रिसेप्शन वेन्यू को शानदार तरीके से रंग-बिरेंग फूलों और तोरम से सजाया गया। आपको बता दें कि अंबानी फैमिली एंटीलिया से रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंच गई है। वहीं, गेस्ट का आना भी धीर-धीरे शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जुलाई को अनंत-राधिका का एक और रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें रिलायंस के कर्मचारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...

नौलखा हार में आलिया या बोल्ड लुक में जाह्नवी,अनंत की शादी में कौन NO.1

बेटी-दामाद संग फीकी दिखीं हेमा मालिनी,अंबानी इवेंट में NO.1 फैमिली कौन

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी