ससुराल से अलग ऐश्वर्या राय ने सलमान खान संग दिए पोज! अंबानी की शादी से वायरल फोटो का जानें सच

Published : Jul 14, 2024, 05:35 PM IST
Aishwarya Rai-Salman Khan Viral Photo

सार

Aishwarya Rai-Salman Khan Photo.अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन्स चल रहे हैं। इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है, जिसपर सबकी निगाहें अटक गई है। ये फोटो है ऐश्वर्या राय और सलमान खान की, जो साथ में पोज देते दिख रहे हैं। जानें इस फोटो का सच। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी के फंक्शन्स धूमधाम में आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन में देश-विदेश से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने आए हैं। इसी बीच अंबानी की शादी से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसपर सबकी नजरें अटक गई हैं। ये फोटो है ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय, सलमान की बाहों में हाथ डाले पोज दे रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये फोटो फेक और एआई जनरेटेड है। ऐश्वर्या राय-सलमान, दोनों की फोटो को एडिट कर बनाया गया है।

 

 

 

 

बच्चन फैमिली से अलग बेटी के साथ ऐश्वर्या राय

आपको बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के अभी तक 2 ग्रैंड फंक्शन हुए हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या, बच्चन फैमिली के साथ नजर नहीं आईं। पहले फंक्शन यानी फेरों की रस्म के दौरान अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, बेटी श्वेता, नातिन नव्या नवेली नंदा, नाती अगस्त्य नंदा, बेटा अभिषेक और दामाद निखिल नंदा के साथ नजर आए। पूरी फैमिली ने एक साथ फोटोज भी क्लिक करवाए, लेकिन इस पिक्चर में कहीं भी ऐश्वर्या राय और आराध्या नजर नहीं आए। मां-बेटी दोनों बाद में इवेंट में साथ आए और फोटोज क्लिक करवाई। इसके बाद हुई शुभ आशीर्वाद रस्म में भी बिग बी अपनी नातिन और दामाद के साथ नजर आए। वहीं, ऐश्वर्या-आराध्या बाद में आए।

उड़ी ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर

अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय को बच्चन फैमिली से अलग देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें उड़ रही हैं। हालांकि, अंबानी की ही शादी से कुछ फोटोज ऐसी भी वायरल हो रही हैं, जिसमें बच्चन कपल यानी अभिषेक-ऐश्वर्या साथ-साथ बेटी के संग नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के वायरल होने के बाद तलाक की अफवाह उड़ाने वालों को बोलती बंद कर दी है।

ये भी पढ़ें...

नौलखा हार में आलिया या बोल्ड लुक में जाह्नवी,अनंत की शादी में कौन NO.1

ऐश्वर्या राय पर भारी आज की हसीनाएं, 1 की कातिलाना अदाओं ने किया घायल

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग