Anant Ambani ने शादी के बाद दोस्तों को दिया इतने करोड़ का तोहफा, कीमत सुन उड़े लोगों के होश

Published : Jul 14, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Jul 14, 2024, 12:49 PM IST
Ranveer Singh

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनंत अंबानी के दोस्त शादी में मिले खास तोहफे को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इन घड़ियों की कीमत इतनी है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सेलेब्स शामिल हुए। वहीं 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इस बीच खबर आ रही है कि अनंत अंबानी ने शादी के बाद अपने खास दोस्तों को करोड़ों का तोहफा दिया है।

अनंत ने इन खास लोगों को दिया करोड़ों का गिफ्ट

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनंत के दोस्तों के हाथ में घड़ियां नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अंबानी ने इन लिमिटेड एडिशन Audemard Piguet की घड़ियों के 25 पीस अपने करीबी दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए मंगाए थे। इन लग्जरी घड़ियों की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक हैं और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया था। इस घड़ी की खास बात यह है कि यह 18K रोज गोल्ड से बनी हुई है। वहीं इस घड़ी के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक अनंत ने इस घड़ी को मिजान जाफरी, वीर पहाड़िया, शिखर पहाड़िया, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, हार्दिक पंड्या आदि तक को गिफ्ट की है।

14 जुलाई को होगा अनंत-राधिका का रिसेप्शन

आपको बता दें अनंत और राधिका की शादी में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, सलमान खान, रजनीकांत जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के दिग्गज राजनेताओं ने हिस्सा लिया। इसके अलाव बिजनेसमैन बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे कई दिग्गज भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इसके बाद 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे।

और पढ़ें..

Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी में इस वजह से जमकर ट्रोल हुईं अनन्या पांडे

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी