Aishwarya Rai ने Deepika Padukone को लगाया कसकर गले, वायरल हो रहे ये दो वीडियो

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ( anant ambani reception ) के रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण की मुलाकात ने लोगों को ईशा अंबानी की शादी की याद दिलाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने कई लोगों को भावुक कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दीपिका पादुकोण को देखते ही कसकर गले से लगा लिया । दोनों काफी देर तक एक दूसरे से को गले लगाए रहीं। इस मौके की एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही हैं। लोगों ने इसपर जमकर रिएक्ट भी किया है।  एक  शख्स ने बकायदा वीडियो ट्वीट करके लिखा,  ईशा अंबानी ने 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी। उस वक्त भी ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का वेलकम किया था । अब ये वीडियो भी इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है।

ऐश्वर्या ने दीपिका को लगाया कसकर गले 

Latest Videos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन फैमिली के साथ दूरी बनाए रखने वाली ऐश्वर्या राय ने दीपिका पादुकोण पर अपना प्यार उड़ेला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों के गले मिलते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं ।  एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फैन ने शादी में दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया। ऐश्वर्या ने दीपिका को टाइट हग करके उनके कान में कुछ कहा। इस यूजर ने दोनों की इस जोड़ी का नाम दिया- "बेबीज़। ऐशपिका।"

 

 

 

 

दीपिका- ऐश्वर्या के हग करने पर यूजर्स ने किया जमकर रिएक्ट

वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किया है। "लीजेंड्स, क्वीन एक फ्रेम में। हम तो धन्य हो गए ।" एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "इन दोनों को अक्सर मिलते रहना चाहिए।" एक शख्स ने लिखा, "आखिरकार वे एक हो गए। उन्हें एक साथ देखना हमेशा से गुड फीलिंग देता है। एक यूजर ने लिखा है, “यह मुझे उस वक्त की याद दिलाता है जब ईशा अंबानी की शादी हुई थी और दोनों ने एक साथ डांस किया था। तब ऐश्वर्या ने उन्हें गले भी लगाया था.''

 

 

ईशा अंबानी की शादी की क्लिप हो रही वायरल

ऐश और दीपिका पादुकोण के बीच शानदार बॉन्डिंग है। इसस पहले वे कई मौकों पर एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जता चुकी हैं।  वहीं अंबानी की पार्टी में एक दूसरे के साथ  इस तरह मिलता देख लोगों को ईशा अंबानी की वेडिंग याद आ गई ।  ईशा अंबानी ने 2018 में आनंद पीरामल से शादी की। उस समय, अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या और दीपिका ने जमकर डांस किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई एक क्लिप में ऐश्वर्या ने भी दीपिका को गले लगाया।

 

 

ऐश्वर्या और दीपिका ने रेड ड्रेस में की एंट्री

शादी में ऐश्वर्या और दीपिका दोनों लाल ड्रेस में नजर आईं। ऐश्वर्या ने रेड गोल्डन लहंगा पहना था, जबकि दीपिका ने सलवार सूट का ऑप्शन चुना था । ऐश्वर्या राय इस बार इवेंट बच्चन फैमिली के साथ नहीं आईं, वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं और फोटोग्राफरों को पोज दिया। वहीं दीपिका पादुकोण इवेंट में रेड कार्पेट पर नहीं पहुंचीं, वे अपनी मां उज्जला पदुकोण के साथ शादी में शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें -

इधर MS धोनी मार रहे थे फैमिली संग पोज उधर ये क्या कर रहे अमिताभ बच्चन, WATCH VIDEO

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न