सार

Ambani Shubh Aashirwad. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जा रहा है। इस मौके पर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें धोनी पोज मार रहे हैं और बिग बी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)-अनंत अंबानी (Anant Ambani) का शुभ आशीर्वाद समारोह (Shubh Aashirwad) धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में आयोजित हो रहे इस आशीर्वाद समारोह में देश-दुनिया की सेलिब्रिटीज मौजूद हैं। आशीर्वाद समारोह से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे किसी की भी नजरें नहीं हट पा रही हैं। ये वीडियो एमएस धोनी और अमिताभ बच्चन से जुड़ा है। आइए, जानते हैं आखिर क्या है इस खास वीडियो में...

परिवार के साथ एमएस धोनी का वीडियो

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह से एमएस धोनी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दे रहे हैं। वे पोज देते वक्त अपनी पोजीशन भी चेंज कर रहे हैं। , पीछे खड़े अमिताभ बच्चन अपनी बारी का इंतजार रहे हैं। बिग बी अपनी बारी का इंतजार करते वक्त धोनी की फैमिली को बहुत ही गौर से देख रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पोज देने के लिए बिग बी बेताब है और काफी हैरान-परेशान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि बिग बी अंबानी इवेंट में नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ आए थे। पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन कहीं नजर नहीं आए। वहीं, बहू ऐश्वर्या राय ससुरालवालों से अलग बेटी आराध्या बच्चन के साथ अंबानी की शादी में शामिल हुईं।

 

View post on Instagram
 

 

अनंत-राधिका वेडिंग फंक्शन डिटेल

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन की बात करें तो ये करीब 4 दिन चलेंगे। बता दें कि पहले दिन यानी 12 जुलाई को अनंत-राधिका 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे। शनिवार यानी 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, 14 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। 15 जुलाई को रिलायंस जियो के एम्प्लॉइज के लिए रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

सलमान ने मारे अनंत शुभ आशीर्वाद में पोज,ससुराल से अलग ऐश्वर्या का जलवा

12 जोड़े पहुंचे अनंत-राधिका को देने आशीर्वाद, 1 कपल पर टिकीं निगाहें