Anant-Radhika को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे PM Modi, VVIP गेस्ट होंगे SRK-सलमान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शुभ आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई 2024 को जियो वर्ल्ड सेंटर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीवीआईपी गेस्ट और बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani)-राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में धूमधाम से शादी हुई। इस मौके पर देश-विदेश से मेहमान शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। आपको बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 4 दिन चलेंगे। दूसरे दिन यानी शनिवार 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद (Shubh Aashirwad) समारोह का आयोजन किया जाएगा। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अनंत-राधिका का अपना आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) भी पहुंच सकते हैं।

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह की गेस्ट लिस्ट

Latest Videos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। हालांकि, अभी जश्न खत्म नहीं हुआ है। शादी के बाद अनंत और राधिका का शुभ आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इस मिनी रिसेप्शन में शामिल होने वाले वीवीआईपी गेस्ट, पॉलिकिटकल लीडर्स और बॉलीवुल स्टार्स की लिस्ट रिवील हुई है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, ठाकरे फैमिली, देवेंद्र फड़नवीस, एकनाथ शिंदे और कई इंटरनेशनल सेलेब्स को इन्वाइट किया गया है। सेरेमनी के लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल है। वहीं, 14 साल से कम उम्र के बच्चों को सेरेमनी में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में बॉलीवुड से भी कुछ स्पेशल स्टार्स को इन्वाइट किया गया है। गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

14 जुलाई को अनंत-राधिका का मंगल उत्सव

अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की मानें तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। समारोह में कई बॉलीवुड दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, वेडिंग कार्ड के हिसाब से 15 जुलाई को रिलायंस जियो के कर्मचारियों के लिए एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

Anant Ambani के बाराती बनने उमड़ा बॉलीवुड, देखें कौन-कौन पहुंचा, PICS

बेटे अनंत की बारात में जमकर नाची नीता अंबानी, ये CELEBS बने बाराती

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह