Amitabh Bachchan के Cryptic नोट का क्या है मतलब, अंबानी या बहू, किसके लिए कही ये इमोशनल बात

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 12 जुलाई को बच्चन परिवार ने भी शिरकत की। इस शानदार समारोह के बाद, अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, amitabh bachchan cryptic post ambani wedding । 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ( Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding ) में पूरी बच्चन फैमिली शामिल हुई थी। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या फैमिली से कटी- कटी नज़र आई थीं । वहीं अब बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसने उनके फैंस का कनफ्यूजन बढ़ा दिया है।  दरअसल बीते दिन 12 जुलाई को अंबानी इवेंट में ऐश्वर्या राय, बच्चन  फैमिली से कटी- कटी नज़र आईं थीं, इसके बाद बिग बी की ये पोस्ट फैंस के लिए अबूझ पहले बन गई है। 

12 जुलाई को अमिताभ ने अंबानी पार्टी में शिरकत की थी। वहीं 13 जुलाई की सुबह मिलेनियम स्टार ने बड़े ही दार्शनिक अंदाज़ में ब्लॉग पर लिखा,'lost and forgotten' । दरअसल अमिताभ ने 'old acquaintances' के बारे में भी बात की है, इस दौरान उन्होंने बताया क्या अजीब लगता है।

Latest Videos

अंबानी  इवेंट में शामिल होने के बाद अमिताभ ने लिखा नोट

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "एक बेहद लग्जीरियस शादी से वापस आकर बहुत लंबे समय के एक्सपीरिएंस से बताया जा सकता है, प्यार में इज़ाफा हुआ है। कई लोगों के साथ लंबा रिलेशनशिप रहा उनका फिजिकल चेंज हो गया है। लेकिन हमारा एसोसिएशन बरकरार है।

अमिताभ बच्चन ने दार्शिनक अंदाज़ में कही दिल की बात

उन्होंने आगे कहा, "यही तो लाइफ है.. अपनापन, मोहब्बत और केयर.. यह बेहद अजीब है कि कैसे छोटी-छोटी चीजें जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं, आखिर वो बनी रहती हैं, लेकिन जिनके साथ हमारा गहरा जुड़ाव होता है या उनके साथ बेहतर टाइम एक्सपेंड करते हैं, वो यादें बनी रहती हैं, is lost and forgotten .. ठीक है, रियल में भुलाया नहीं गया है, लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, ये केवल तभी याद किया है जब रिलेशन के लिए रियल मीनिंग हो।" 

इवेंट में बच्चन परिवार से दूर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन

रेड कार्पेट पर अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ पैपराज़ी को पोज दिए हैं। बच्चन फैमिली के फ्रेम में निखिल नंदा और उनके बच्चे नव्या और अगस्त्य भी नजर आए। वहीं अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन ने इवेंट में अलग एंट्री को और वे फैमिली फोटो में शामिल नहीं हुईं।

अमिताभ और अंबानी के बीच क्लोज बॉन्डिंग

अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट ऐश्वर्या से कहीं कनेक्टेड तो नहीं लगती है। उनके शब्दों से यही समझ में आ रहा है कि वे अंबानी फैमिली से अपने पुराने रिश्ते को याद कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ धीरूभाई अंबानी के समय से रिलेशन रहा है। बिग भी के बुरे वक्त में मुकेश अंबानी के पिता ने उन्हें मदद की भी पेशकश की थी, लेकिन अमिताभ ने इससे इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें -

दूल्हा बने अनंत अंबानी की FIRST PHOTO, अपनी ही शादी में जमकर नाचे दूल्हे राजा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल