
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ पत्नी जया, बेटे अभिषेक बच्चन, नाती-नातिन, बेटी और दामाद के साथ पहुंचे थे। वहीं उनकी बहू ऐश्वर्या राय और उनकी पोती आराध्या उनसे अलग पहुचीं थीं। हालांकि, वहां से वापस आने के बाद बिग बी ने देर रात अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ वहां का एक्सपीरियंस शेयर किया।
अमिताभ ने लिखी दिल की बातें
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'इस समय मरी कुछ लोगों से जुड़ने की इच्छा है। जहां यह समय कई लोगों के लिए काम पर जाने का है, वहीं यह समय मेरे लिए मेरी एक्सटेंडेड फैमिली से कनेक्ट करने का है। एक बेहद शानदार शादी से वापस आया हूं। मुझे लगता है लंबे समय के बाद इतने सारे पुराने शुभचिंतकों से मुलाकात हुई और बेशुमार प्यार और स्नेह मिला। उनके चेहरे पर भले ही बदलाव आ गया है, लेकिन साथ बिताए गए हमारे समय के प्यार और एक-दूसरे के प्रति जो स्नेह है, उसमें कोई कमी नहीं आई है। यही तो जिंदगी है.. जुड़ाव, प्यार और देखभाल, लेकिन यह अजीब है कि कैसे छोटी-छोटी चीजें, जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं, वो बनी रहती हैं, लेकिन जिनके साथ गहरा जुड़ाव होता है या अच्छा समय बिताया होता है, वो खो जाती हैं और भुला दी जाती हैं। हालांकि, वो भुलाई नहीं जातीं बल्कि पीछे छूट जाती हैं। वो तभी याद की जाती हैं या तभी उनका जिक्र किया जाता है, जब उस असोसिएशन या रिश्ते का मतलब हो।'
अनंत और राधिका के रिसेप्शन में दुनिया भर के मेहमान होंगे शामिल
आपको बता दें अनंत और राधिका की शादी में दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, सलमान खान, रजनीकांत जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं बिग बी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कई सेलेब्स से मिलते हुए नजर आ रहे थे।
आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी होगी और फिर 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे
और पढ़ें..
Amitabh Bachchan की बहू और Rekha के बीच दिखी गजब केमेस्ट्री, आखिर क्या है माजरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।