केसरी
21 मार्च 2019 को रिलीज़ केसरी मूवी में अक्षय कुमार ने ईशर सिंह (ब्रिटिश भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट का हवलदार ) की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म ऐतिहासिक महत्व की सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड थी। इसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सोल्जर मिलकर करीब 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों से अपने गढ़ की रक्षा करते हैं।