अक्षय कुमार नहीं दे सकते Chandrayaan 3 के साइंटिस्ट को बधाई, KRK ने बताई वजह

Published : Jul 15, 2023, 08:34 PM ISTUpdated : Jul 16, 2023, 12:50 AM IST
Akshay Kumar

सार

14 जुलाई को चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर अक्षय कुमार ने वैज्ञानिकों को बधाई दी थी। इस पर कमाल आर खान भड़क गए हैं ।  स्व घोषित क्रिटिक्स ने अक्षय कुमार को उनकी कनाडाई नागरिकता याद दिलाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar congratulated for Chandrayaan 3 । कमाल आर खान ( Kamaal R Khan ) अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स के खिलाफ पोस्ट करते हैं । सलमान खान, शाहरुख खान, वरुण धवन से लेकर रणबीर कपूर तक, वे किसी भी एक्टर्स को नहीं बख्शते हैं। केआरेके अक्सर अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल उठाते रहे हैं । स्व-घोषित क्रिटिक्स ( self-proclaimed critic) ने  एक बार फिर खिलाड़ी कुमार को उनकी नागरिकता को लेकर निशाना साधा है। 

अक्षय कुमार ने दी थी साइंटिस्ट को बधाई

14 जुलाई को चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर अक्षय कुमार ने ISRO (Indian Space Research Organisation) के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए लिखा- “And the time has come to rise! #Chandrayaan3 के लिए @isro के हमारे सभी वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं। करोड़ों लोग आपके लिए प्रेयर कर रहे हैं।”

अक्षय कुमार के इस कॉमेंट पर KRK ने उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्टर अक्की के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “सभी भारतीय लोगों की ओर से @isro के हमारे वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं। लेकिन @अक्षयकुमार सर, आप उन्हें अपना वैज्ञानिक क्यों कह रहे हैं ? वे आपके साइंटिस्ट नहीं हैं. आपके वैज्ञानिक आपके देश कनाडा में हैं।”

 

 

 

कमाल आर खान अक्सर अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों और कनाडाई नागरिकता पर ट्रोल करते हैं । इससे पहले जब एक्टर ने एक गुटखा का ऐड किया तो कमाल आर खान ने उनकी जमकर खिंचाई की थी। इस ऐड  में  शाहरुख खान और अजय देवगन  भी नज़रआए थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद भी हुआ था । 


कमाल आर खान के ट्वीट पर रिएक्शन

केआरके के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। कुछ लोगों ने उनके सपोर्ट में भी ट्वीट किए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "हाहाहाहा न्यू मूवी आ रही है।" एक दूसरे ने यूजर ने लिखा, "अक्की वापस कनाडा जाओ।" वहीं कुछ नेटीजन्स ने कमाल आर खान की खिंचाई करते हुए ट्वीट को कॉपी बताया है ।

ये भी पढ़ें- 

इधर 'OMG 2' पर लगी रोक, उधर पंकज त्रिपाठी की एक और फिल्म हुई बनकर तैयार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियां की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना
Performers of the Year 2025: छावा से Dhurandhar तक, ये एक्टर बने साल के सबसे बड़े स्टार