इधर 'OMG 2' पर लगी रोक, उधर पंकज त्रिपाठी की एक और फिल्म हुई बनकर तैयार

Published : Jul 15, 2023, 04:29 PM ISTUpdated : Jul 15, 2023, 04:31 PM IST
Pankaj Tripathi

सार

पंकज त्रिपाठी की  'OMG 2' पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है।  वहीं  एक्टर अपने दूसरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं। पंकज त्रिपाठी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बेस्ड मूवी मैं हूं अटल की शूटिंग पूरी कर ली है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) अगली बार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( former Indian Prime Minister, Atal Bihari Vajpayee ) की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में 'मैं अटल हूं' टाइटल वाले फिल्म की शूटिंग पूरी की है ।  मैं हूं अटल फिल्म के कुछ सीन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शूट किए गए हैं । लखनऊ शूटिंग शेड्यूल के दौरान, फिल्म मेकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) से मुलाकात की और फिल्म पर डिटेल चर्चा भी की है । 

पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया एक्सपीरिएंस

हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा था, "हमारे ऑल टाइम ग्रेट पॉलिटिशियन, अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। अटल जी का बोलने का लहज़ा, उनकी लाइफ स्टाइल को समझने के लिए हमने बहुत कड़ी मेहनत की है । पंकज ने कहा कि' मैं अटल हूं' की शूटिंग के दौरान हम बेहद एक्साइटेड थे, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं थीं । बता दें कि यह फिल्म दिवंगत अटल बिहारी की लाइफ को पर्दे पर लाएगी ।

मैं अटल हूं की शूटिंग खत्म

15 जुलाई को मुंबई में फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा किया गया है। मुंबई, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ के स्थानों पर 45 दिनों में शूट की गई यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और उनकी असाधारण राजनीतिक यात्रा से रूबरू कराती है। मंझे हुए कलाकारों से सजी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, 'मैं अटल हूं' का प्रोडक्शन विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा किया गया है ।  इसका डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है, वहीं ऋषि विरमानी इसके को-राइटर हैं।
 

'OMG 2' की रिलीज़ पर लटकी तलवार

पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है । इस मूवी को सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। इस कमेटी की हरी झंडी मिलने के बाद ही फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ होगा।  इस मूवी में पंकज त्रिपाठी एक कॉलेज प्रोफेसर कांति शरण का किरदार निभाया है। कथित तौर पर कांति शरण बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने के फेवर में है।

ये भी पढ़ें-

बेटे कियान राज कपूर को आंखों से ओझल नहीं होने देती करिश्मा कपूर, वायरल वीडियो में देखें मां - बेटे की स्टनिंग लुक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियां की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना
Performers of the Year 2025: छावा से Dhurandhar तक, ये एक्टर बने साल के सबसे बड़े स्टार