कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स का है Sushant Singh Rajput से कनेक्शन! एक्ट्रेस ने अफवाहों पर किया रिएक्ट

कृति सेनन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई क्यों रखा है। इसके साथ ही उन्होंने इस नाम के पीछे की वजह भी बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स है। इस नाम को सुनने के बाद फैंस का कहना था कि कृति के प्रोडक्शन हाउस के नाम का सीधा कनेक्शन उनके क्लोज फ्रेंड और को- स्टार रह चुके दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से है। हालांकि अब कृति ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस नाम के पीछे की वजह बताई है।

कृति सेनन ने बताया ब्लू बटरफ्लाई का मतलब

Latest Videos

कृति कहती हैं, ‘इसकी दो वजहें हैं- पहली ये कि मुझे बटरफ्लाई बहुत अच्छी लगती हैं और दूसरी ये कि ब्लू मेरा फेवरेट कलर है। ब्लू बटरफ्लाई का सिंबल मेरे इंस्टाग्राम बायो पर काफी समय से है और मैं अक्सर इसका इस्तेमाल फोटोज के कैप्शन में भी करती रहती हूं। इसके अलावा जब भी मैं कोई कविता लिखती हूं, उसके साथ भी मैं ब्लू बटरफ्लाई का इस्तेमाल करती हूं। मेरी समझ में ब्लू बटरफ्लाई का मतलब है- सपने, उड़ान, उंचाई, आजादी, बराबरी, पॉजिटिविटी और खुशी। मुझे लगता है कि बटरफ्लाई बेहद खूबसूरत होती है क्योंकि इसकी शुरुआत होती है एक कैटरपिलर से। कैटरपिलर कोकून में बदलता है, फिर धीरे-धीरे तितली बनता है और फिर उड़ने लगता है। ये बहुत धीमी, लेकिन लगातार चलने वाली प्रोसेस है।’

 

कृति ने बताया ब्लू बटरफ्लाई नाम रखने के पीछे वजह

कृति आगे कहती हैं, 'मेरे लिए इस प्रोसेस का मतलब है खुद का बेस्ट पॉसिबल वर्जन लाने की लगातार कोशिश करते रहना है। मैं सोचती हूं कि किसी तितली की तरह ही मेरी लाइफ और मेरे एक्सपीरिएंस भी अब तक बहुत अच्छे रहे हैं। मैंने बिल्कुल छोटो लेवल से शुरुआत की थी और बहुत काम सीखा और मैं आज जहां हूं, वहां तक धीरे-धीरे ही पहुंची हूं। आज मैं जो भी हूं वो बनने के लिए मैंने हर रोज मेहनत की है। हर रोज कई चुनौतियों का सामना किया और फिर अपना बेस्ट वर्जन दिया। यह वजह है कि मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू चुनौतियों का सामना रखा है।'

और पढ़ें..

कपिल शर्मा के मजाक से परेशान हो गई थीं सुमोना चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार