
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स है। इस नाम को सुनने के बाद फैंस का कहना था कि कृति के प्रोडक्शन हाउस के नाम का सीधा कनेक्शन उनके क्लोज फ्रेंड और को- स्टार रह चुके दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से है। हालांकि अब कृति ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस नाम के पीछे की वजह बताई है।
कृति सेनन ने बताया ब्लू बटरफ्लाई का मतलब
कृति कहती हैं, ‘इसकी दो वजहें हैं- पहली ये कि मुझे बटरफ्लाई बहुत अच्छी लगती हैं और दूसरी ये कि ब्लू मेरा फेवरेट कलर है। ब्लू बटरफ्लाई का सिंबल मेरे इंस्टाग्राम बायो पर काफी समय से है और मैं अक्सर इसका इस्तेमाल फोटोज के कैप्शन में भी करती रहती हूं। इसके अलावा जब भी मैं कोई कविता लिखती हूं, उसके साथ भी मैं ब्लू बटरफ्लाई का इस्तेमाल करती हूं। मेरी समझ में ब्लू बटरफ्लाई का मतलब है- सपने, उड़ान, उंचाई, आजादी, बराबरी, पॉजिटिविटी और खुशी। मुझे लगता है कि बटरफ्लाई बेहद खूबसूरत होती है क्योंकि इसकी शुरुआत होती है एक कैटरपिलर से। कैटरपिलर कोकून में बदलता है, फिर धीरे-धीरे तितली बनता है और फिर उड़ने लगता है। ये बहुत धीमी, लेकिन लगातार चलने वाली प्रोसेस है।’
कृति ने बताया ब्लू बटरफ्लाई नाम रखने के पीछे वजह
कृति आगे कहती हैं, 'मेरे लिए इस प्रोसेस का मतलब है खुद का बेस्ट पॉसिबल वर्जन लाने की लगातार कोशिश करते रहना है। मैं सोचती हूं कि किसी तितली की तरह ही मेरी लाइफ और मेरे एक्सपीरिएंस भी अब तक बहुत अच्छे रहे हैं। मैंने बिल्कुल छोटो लेवल से शुरुआत की थी और बहुत काम सीखा और मैं आज जहां हूं, वहां तक धीरे-धीरे ही पहुंची हूं। आज मैं जो भी हूं वो बनने के लिए मैंने हर रोज मेहनत की है। हर रोज कई चुनौतियों का सामना किया और फिर अपना बेस्ट वर्जन दिया। यह वजह है कि मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू चुनौतियों का सामना रखा है।'
और पढ़ें..
कपिल शर्मा के मजाक से परेशान हो गई थीं सुमोना चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।