यहां से कैसे निकलूं, खुद को कैसे बचाऊं, मोना सिंह ने बताया कास्टिंग काउच के दौरान डरावना सच

Published : Jul 14, 2023, 08:31 PM IST
Mona Singh

सार

मोना सिंह ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्पीरिएंस शेयर किया है। लाल सिंह चड्ढा की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में अपने डेब्यू से पहले उन्हें भी बेहद मुश्किल और असहज हालातों का सामना करना पड़ा था । 

एंटरटेनमेंट डेस्क : 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से घर-घर में पॉप्युलर होने वाली मोना सिंह फिल्मों के बाद वेब सीरीज में अपने एक्टिंग का जौहर दिखा रही हैं । मोना सिंह को हाल ही में वेब सीरीज़ 'कफस' में देखा गया था, जहां उन्होंने एक युवा लड़के की मां की भूमिका निभाई थी, जिसका एक एक्टर अपने शो की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न करता है ।

कास्टिंग काउच पर मोना सिंह

मोना सिंह हाल ही में वेब सीरीज 'कफस' में नजर आई थीं । ये 'डार्क मनी' का रूपांतरण है । मोना सिंह ने इंडिया टुडे से कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की । जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसे हालातों का सामना करना पड़ा है, तो उन्होंने बताया, “हां, मैंने भी इसे फेस किया है । ये स्थिति 'जस्सी...' सीरियल मिलने से पहले ही हो गया था। मोना सिंह ने बताया कि यह वह समय था जब वे ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आती थी । मोना सिंह ने बताया कि वे कुछ ऐसे लोगों से मिली जिन्होंने उन्हें असहज और रियल में बेहद अजीब और भयानक जैसा महसूस कराया।

मोना ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि महिलाएं चाहे कितनी भी नादान या कमजोर हों या किसी भी उम्र की हों, वे कभी गलत नहीं होती हैं । मोना सिंह ने बताया कि एक मौका ऐसा आया, जब मैं बहुत असहज स्थिति में थी। इस दौरान मैं बस यही सोच रही थी, यहां से कैसे निकलूं और खुद को कैसे बचाऊं।”

मोना सिंह का मानना ​​है कि यह कास्टिंग काउच ऐसी चीज है जो हर इंडस्ट्री में मौजूद है । उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, लाइफ में ऐसी चीजें होती रहती हैं । बात सिर्फ इतनी है कि ऐसी चीजें आपको कभी भी डिसकरेज नहीं कर सकती हैं । मैं अभी भी अपने सपनों को पूरी करने में जुटी हुई हूं।  

मोना सिंह का वर्कफ्रंट

मोना सिंह आखिरी बार 'कफस' में नजर आई थीं। उन्होंने एक ऐसे लड़के की मां की भूमिका निभाई जिसका एक  सुपरस्टार द्वाराा यौन उत्पीड़न किया जाता है। वह आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आई थीं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी