कौन है 'एक था टाइगर' और 'पठान' का यह एक्टर, जो बाढ़ के पानी में उतरकर कर रहा पीड़ितों की मदद

Published : Jul 14, 2023, 04:45 PM IST
Gavie Chahal Pathaan

सार

'एक था टाइगर' और 'पठान' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता गावी चहल का बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनकी नेकी की सराहना करने से नहीं थक रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं और परेशानी से जूझ रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं अभिनेता गावी चहल (Gavie Chahal), जो पंजाब में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए खुद बाढ़ के पानी में उतर गए हैं। वे बाढ़ से प्रभावित लोगों तक खाना और अन्य मदद भी पहुंचा रहे हैं। गावी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे कैसे बाढ़ के पानी में उतरकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

गावी चहल ने खुद शेयर किया वीडियो

गावी चहल ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, "नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सरबत दा भला। वाहेगुरु जी मेहर करियो। चढ़दी कला और धन्यवाद।" इसके साथ गावी ने नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन खालसा ऐड इंडिया को टैग किया और लिखा है, "खालसा ऐड इंडिया हमेशा इंसानियत की सेवा के लिए खड़ा है। किसी भी फील्ड का जरूरतमंद संपर्क कर सकता है। आइए मानवता की सेवा करें। वाहेगुरु।"

लोग कर रहे गावी चहल की नेकी की सराहना

गावी का वीडियो देखकर उनके फैन्स उनकी नेकी की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हम बहुत खुशनसीब हैं कि हम सिख धर्म से आते हैं और पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पंजाब की फिक्र सभी करते हैं, लेकिन रियल में कोई नहीं आया। पाजी आप महान हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "जब तक अकाल पुरख की ये कौम है, तब तक दुनिया को कोई ख़तरा नहीं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तुम सच्चे हीरो हो।"

कौन हैं गावी चहल?

बात गावी चहल की करें तो उन्होंने सलमान खान के साथ 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें शाहरुख़ खान के साथ 'पठान' में भी छोटा सा रोल करते देखा जा चुका है। फिलहाल वे पंजाब में अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान जब उनके सामने पंजाब में बाढ़ के हालात की तस्वीरें आईं तो वे खुद को जरूरतमंदों की मदद करने से नहीं रोक सके। 

उन्होंने एक बातचीत में बताया, "मैं पंजाब में एक अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहा था। लेकिन लगातर हो रही बारिश के चलते शूटिंग कुछ दिन के लिए रुक गई । फिर मेरे सामने पंजाब के शहरों और गांवों की तस्वीरें आने लगीं। चूंकि मैं पहले भी मुंबई और पंजाब में इस तरह के हालात में लोगों को मदद पहुंचा चुका हूं तो मुझे पता है कि ऐसी सिचुएशन में लोगों को क्या चाहिए। मैंने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। खाने, दवाओं और कुछ कपड़ों से भरी ट्राली बुलवाई और सुबह-सुबह लोगों की मदद करने पहुंच गए।"

और पढ़ें…

अपनी लग्जरी कार में मस्ती कर रही थीं राखी सावंत, मुंबई पुलिस ने बीच सड़क रोक लिया!

इंडिया के 5 सबसे महंगे विलेन! लिस्ट में बॉलीवुड नहीं, साउथ का दबदबा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक