इतने साल सिल्वर स्क्रीन से क्यों दूर रहीं अमीषा पटेल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

अमीषा पटेल ने हाल ही में लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर दूर रहने की वजह बताई है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए अमीषा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अमीषा से अक्सर लोग पूछते रहते हैं कि वो इतने समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर क्यों हैं, अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने इसकी वजह बताई है।

अमीषा पटेल ने उठाए कई सवाल

Latest Videos

अमीषा पटेल ने कहा, 'फिल्म 'भूल भुलैया', 'हमराज', और 'हनीमून ट्रैवल' जैसे लेवल की फिल्में मैच करना बहुत मुश्किल है। उस समय में 'हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्में एक्सिस्ट ही नहीं होती थीं। बॉलीवुड में अब याद रखने लायक फिल्में नहीं बन रही हैं। यही वजह है कि मैंने खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर रखा है।

अमीषा पटेल ने जताई कई उम्मीदें

अमीषा पटेल ने आगे फरहान अख्तर की तारीफ करते हुए कहा, 'फरहान अख्तर अपने प्रोडक्शन हाउस से एक नई तरह के सिनेमा का विजन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा जोखिम और चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कमर्शियल सिनेमा किया है, लेकिन इससे हटके भी रोल किए हैं।' इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि 'गदर 2' के बाद उन्हें कई अच्छे मौके मिलेंगे। अमीषा पटेल कहती हैं कि आज कल की फिल्मों की अच्छी कहानियां नहीं लिखी जा रही हैं। पिछले काफी समय से बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बन रही हैं, जिसकी कहानी को याद नहीं रखा जा पा रहा है।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। अब 22 साल बाद 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में अमीषा के साथ-साथ सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

रिलीज से पहले ही लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' की कहानी, जानें क्या है फिल्म की स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts