Meena Kumari Biopic: डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे मनीष मल्होत्रा, ये हसीना बनेगी 'ट्रेजेडी क्वीन'

सार

Meena Kumari Biopic. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह ट्रेजेडी क्वीन की बायोपिक बनाने जा रहे है। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन सिनेमा पर अपनी अदाकारी से चार चांद लगने वाली दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) को आज भी याद किया जाता है। अपने करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्में दी। अपनी खूबसूरती के लिए फेमस मीना कुमारी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही। फिल्मों में खूब नाम कमाने वाली मीना कुमारी की रियल लाइफ दुखों से भरी रही। आप सोच रहे होंगे अचानक मीना कुमारी की जिक्र क्यों हो रहा है, तो बता दें कि उनकी बायोपिक पर फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है। उनकी जिंदगी पर जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बायोपिक बनाने वाले हैं। मनीष ने फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस भी फाइनल कर ली है जो ट्रेजेडी क्वीन का किरदार निभाएंगी।

कृति सेनन बनेंगी ट्रेजेडी क्वीन

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष मल्होत्रा ने मीना कुमारी की बायोपिक में एक्ट्रेस कृति सेनन को फाइनल किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और फिल्म की कास्टिंग भी जल्दी ही पूरी की जाएगी। कहा जा रहा है कि सबकुछ फाइनल होने के बाद बायोपिक की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष मल्होत्रा करेंगे। फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। बात कृति के वर्कफ्रंट की करें तो जून में आई उनकी फिल्म आदिपुरुष ने कमाई तो की लेकिन यह जमकर विवादों में फंसी और इसी कारण इसे डिजास्टर घोषित कर दिया गया। कृति की अपकमिंग फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ गणपथ 1 है। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी। इसके अलावा कृति फिल्म द क्रू में भी नजर आएंगी।

मीना कुमारी ने की थी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत

मीना कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए गए संजिदा किरदारों की वजह से उन्हें ट्रेजेडी क्वीन नाम दिया गया। उन्होंने दिल एक मंदिर, कोहीनूर, पिया घर आजा, श्री गणेश महिमा, परिणीता, बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई, साहिब बीवी और गुलाम, काजल, फूल और पत्थर, आजाद, आरती, मेरे अपने, पाकीजा जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनका निधन मार्च 1972 में हुआ था।

ये भी पढ़ें...

सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS

शाहरुख-सलमान-ऋतिक नहीं अब ये हसीना करेगी YRF स्पाई यूनिवर्स में धमाका

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिनसे खड़ा हुआ विवाद, अब पचड़े में OMG 2

Ramayan के राम के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते हैं आलीशान घर में

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न