- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS
सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ सांतक्रूज में स्पॉट हुई। सफेद बाल और बढ़े वजन के साथ अमृता को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।
काजोल की न्यू वेब सीरीज द ट्रायल की स्क्रीनिंग बीती रात हुई। इस मौके पर काजोल ने वेब सीरीज के क्रू के साथ पोज दिए।
काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल देखने मां तनुजा और छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी पहुंचे।
बोल्ड ड्रेस में श्रिया सरन और स्टाइलिश लुक में अर्जुन कपूर भी काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल देखने पहुंचे।
बीती रात आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन और मां सोनी राजदान के साथ डिनर पर स्पॉट हुईं। तीनों ने जमकर पोज दिए।
न्यूली वेड्स करन देओल और दृषा आचार्य मनाली में हनीमून मनाकर मुंबई लौट आए। दोनों ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया और बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। पूरी फैमिली ने कैमरामैन को पोज दिए।
रकुलप्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ नजर आईं। रकुल इस मौके पर पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
अपनी न्यू वेब सीरीज जी करदा के प्रमोशन के दौरान तमन्ना भाटिया ढोल की थाप पर जमकर नाची।
ये भी पढ़ें...
शाहरुख-सलमान-ऋतिक नहीं अब ये हसीना करेगी YRF स्पाई यूनिवर्स में धमाका
अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिनसे खड़ा हुआ विवाद, अब पचड़े में OMG 2
करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं Ramayan के राम के पास, रहते हैं आलीशान घर में