बेटे कियान राज कपूर को आंखों से ओझल नहीं होने देती करिश्मा कपूर, वायरल वीडियो में देखें मां- बेटे की बॉन्डिंग

करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान राज कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं । एक्ट्रेस ने ब्लैक कुर्ते और मैचिंग पेंट पहना हुआ था । ब्राउन गॉगल उनके लुक को रिच बना रहा था । वहीं कियान टी शर्ट, जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे।  

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiaan Raj Kapoor and Karisma Kapoor spotted at the airport । करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान राज कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं । राजा बाबू एक्ट्रेस ने ब्लैक कुर्ते और मैचिंग पेंट पहना हुआ था । ब्राउन गॉगल उनके लुक को रिच बना रहा था । वही कियान राज कपूर स्कॉय ब्लू कलर और जींस में बेहद कूल दिख रहे था। कियान अभी महज 12 साल के हैं, लेकिन उनकी हाइट और स्टाइल बेहद यूनिक और लोगों को अट्रेक्ट करने वाली है ।

करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर ने साल 2003 में शादी की थी । तकरीबन 13 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था । करिश्मा और संजय कपूर के दो बच्चे हैं । कियान के अलावा करिश्मा की एक बेटी भी है। दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं। 

Related Video