बॉक्स ऑफिस पर हाल : एवरेज से भी नीचे
सुनील अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने जय और किशन नाम के जुड़वां भाइयों का रोल निभाया था, जो अपने पिता की हत्या होने के बाद बिछड़ जाते हैं। इनमें जय अंधा है और जब उसे पता चलता है कि उसका एक जुडवां भाई भी है तो वह उसकी तलाश करता है, ताकि अपने पिता की मौत का बदला ले सके।