मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स से सजी 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में चौथे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है, जो फाइल्स ट्रायोलॉजी की दूसरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला मिला था...
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने चौथे दिन यानी रिलीज के बाद पहले सोमवार को लगभग 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की। यह इसके तीसरे दिन (रविवार) की कमाई के मुकाबले 60 फीसदी कम है। रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपए रहा था।
25
चार दिन में कितना हुआ 'द बंगाल फाइल्स' का कलेक्शन?
'द बंगाल फाइल्स' ने रिलीज वाले दिन यानी 5 सितम्बर को 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन 28.75 फीसदी की बढ़त के साथ इसका कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपए रहा। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले 22.22 फीसदी की ग्रोथ की और कमाई का आंकड़ा 2.75 करोड़ पर पहुंच गया। चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा आने के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 7..85 करोड़ रुपए हो गया है।
35
'द बंगाल फाइल्स; का बजट और इसकी रिकवरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'द बंगाल फाइल्स' का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए में हुआ है। चार दिन में यह फिल्म सिर्फ 7.85 करोड़ रुपए ही कमा पाई है, जो इसकी लागत का महज 26.1 हिस्सा है। अगर फिल्म इसी सुस्त चाल से आगे बढ़ती है तो इसका बजट की आधी रकम रिकवर करना भी मुश्किल हो जाएगा।
45
क्या है 'द बंगाल फाइल्स' की कहानी
यह कहानी आजादी से एक साल पहले 16 अगस्त 1946 की द एक्शन डे की घटना के बारे में है। इसमें खासतौर पर नोआखली के दंगों पर जोर दिया गया है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम आमने सामने आ गए थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कोलकाता में हिंदुओं का नरसंहार किया गया था।
55
'द बंगाल फाइल्स' की स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी के अलावा दर्शन कुमार, सिमरत कौर, शाश्वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, मोहन कपूर, पालोमी घोष, नामाशी चक्रवर्ती की भी अहम् भूमिका है।