अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 का धमाका, मिनटों में बिकी फैन स्क्रीनिंग टिकिट्स

Published : Apr 16, 2025, 07:49 AM IST
akshay kumar film kesari chapter 2

सार

Kesari Chapter 2 Fan Screening: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की फैन्स स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जैसे ही टिकिट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में सारी टिकिटें बिक गई।

Kesari Chapter 2 Fan Screening Tickets Sold: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का इन दिनों जबरदस्त बज बना हुआ है। सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स द्वारा फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए 5 शहरों में केसरी 2 की फैन्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस फैन्स स्क्रीनिंग की टिकिट बिक्री के लिए बुकिंग ओपन हुई, कुछ ही मिनट में सारी टिकिटें बिक गई। पलभर में बिकी फिल्म की टिकिट बिक्री को देखकर कहा जा सकता है कि मूवी को लेकर लोगों में कितना ज्यादा जोश है। केसरी 2 की फैन्स स्क्रीनिंग की टिकिट District app के जरिए बेची गई थी। आपको बता दें कि केसरी 2 शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।

5 सिटीज के लिए हुई केसरी 2 की ऑनलाइन टिकिट बुकिंग

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का जलवा रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि केसरी 2 के मेकर्स ने 5 सिटी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में फैन स्क्रीनिंग की घोषणा की थी। जैसे ही टिकिट बिक्री के विंडो ओपन हुई 10 मिनट में सारी टिकिट बिक गईं। बता दें कि फिल्म केसरी 2 के डायरेक्टर करण सिंग त्यागी है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता है। फिल्म 2 घंटे की है।

सी शंकरन नायर की बायोपिक है केसरी 2 अक्षय कुमार की फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर एक कोर्ट रूम ड्रामा मूवी है। इसमें वे सी शंकरन नायर का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग की सच्चाई को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई थी और ब्रिटिश सरकार से पंगा लिया था। ये फिल्म रघु पलात और पुष्प पलात की बुक द केस दैट शूक द एम्पायर पर बेस्ड है, जो सी.शंकरन नायर और जलियांवाला बाग नरसंहार पर केंद्रित है। फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में आ माधवन, अनन्या पांडे और साइमन पैस्ले डे लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण