Stree 2 के तूफान में उड़ी अक्षय-जॉन की फिल्में, Khel Khel Mein-Vedaa का बुरा हाल

अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। दोनों ही फिल्में जहां दर्शकों को तरस रही है वहीं, इनकी कमाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों तीसरे दिन खास कमाई नहीं कर पाई।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्त्री 2 (Stree 2) के साथ 15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की खेल खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की वेदा (Vedaa) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। दोनों ही फिल्में स्त्री 2 की कमाई के तूफान के आगे पस्त हैं। स्त्री 2 जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं, खेल खेल में और वेदा को अब दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय और जॉन की फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। दोनों ही फिल्म तीसरे दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई।

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की खेल खेल में

Latest Videos

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर रहा है। फिल्म को ओपनिंग भी खास नहीं मिली थी और अब तीसरे दिन तो इसकी हालत और खस्ता नजर आ रही है। अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई जबरदस्त गिरी थी और इसने 2.05 करोड़ का ही बिजनेस किया। वहीं, तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ, लेकिन जो आंकड़ा सामने आया है वो खास नहीं है। फिल्म ने शनिवार को 2.85 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के 3 दिन में अभी तक 9.95 करोड़ ही कमा पाई है। स्त्री 2 के आगे खेल खेल में को वीकेंड का फायदा मिलेगा ये कहना मुश्किल हैं।

जॉन अब्राहम की वेदा का बॉक्स ऑफिस पर हाल

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा का हाल भी अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में की तरह खस्ता ही है। 15 अगस्त को हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु भाषा में रिलीज हुई वेदा को खास फायदा नहीं हुआ। फिल्म को हिंदी में रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, वहीं तमिल-तेलुगु में और बुरा हाल है। ओपनिंग डे पर फिल्म वेदा ने 6.28 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 1.8 करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब फिल्म का तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। वेदा ने तीसरे दिन 2.40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, वेदा की कुल कमाई की बात करें तो ये 10.50 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

BO पर फिर बढ़ी STREE 2 का कमाई, तीसरे दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

80 करोड़ का घर, 4 Cr की कार, इतनी संपत्ति की मालकिन हैं श्रद्धा कपूर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM