
एंटरटेनमेंट डेस्क. स्त्री 2 (Stree 2) के साथ 15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की खेल खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की वेदा (Vedaa) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। दोनों ही फिल्में स्त्री 2 की कमाई के तूफान के आगे पस्त हैं। स्त्री 2 जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं, खेल खेल में और वेदा को अब दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय और जॉन की फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। दोनों ही फिल्म तीसरे दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की खेल खेल में
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर रहा है। फिल्म को ओपनिंग भी खास नहीं मिली थी और अब तीसरे दिन तो इसकी हालत और खस्ता नजर आ रही है। अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई जबरदस्त गिरी थी और इसने 2.05 करोड़ का ही बिजनेस किया। वहीं, तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ, लेकिन जो आंकड़ा सामने आया है वो खास नहीं है। फिल्म ने शनिवार को 2.85 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के 3 दिन में अभी तक 9.95 करोड़ ही कमा पाई है। स्त्री 2 के आगे खेल खेल में को वीकेंड का फायदा मिलेगा ये कहना मुश्किल हैं।
जॉन अब्राहम की वेदा का बॉक्स ऑफिस पर हाल
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा का हाल भी अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में की तरह खस्ता ही है। 15 अगस्त को हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु भाषा में रिलीज हुई वेदा को खास फायदा नहीं हुआ। फिल्म को हिंदी में रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, वहीं तमिल-तेलुगु में और बुरा हाल है। ओपनिंग डे पर फिल्म वेदा ने 6.28 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 1.8 करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब फिल्म का तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। वेदा ने तीसरे दिन 2.40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, वेदा की कुल कमाई की बात करें तो ये 10.50 करोड़ है।
ये भी पढ़ें...
BO पर फिर बढ़ी STREE 2 का कमाई, तीसरे दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
80 करोड़ का घर, 4 Cr की कार, इतनी संपत्ति की मालकिन हैं श्रद्धा कपूर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।