'छोटे कपड़ों में सबके सामने...', तनुश्री दत्ता के विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप

तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निहोत्री ने उन्हें छोटे कपड़े पहनने के बावजूद वैनिटी वैन में जाने की अनुमति नहीं दी और पांच मिनट की देरी से आने पर उन पर चिल्लाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कभी नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता ने अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। दरअसल, तनुश्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके एक इंटरव्यू का हिस्सा है। इसमें वे बता रही हैं कि कैसे विवेक अग्निहोत्री ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। उनके मुताबिक़, उन्हें छोटे कपड़े पहने होने के बावजूद वैनिटी वैन में नहीं बैठने दिया गया था। इतना ही नहीं, सेट पर 5 मिनट की देरी से पहुंचने की वजह से उन्हें चिल्लाया भी गया और उन्हें बिना शॉट के पूरे दिन इंतज़ार कराया गया।

तनुश्री दत्ता का आरोप- 5 मिनट लेट होने पर चिल्लाते थे विवेक अग्निहोत्री

Latest Videos

2005 में फिल्म 'चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स' में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ काम कर चुकीं तनुश्री दत्ता ने पत्रकार फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची तो उसने (विवेक) मुझ पर चिल्लाता था और मुझे अनप्रोफेशनल कहता था। हमने 100 दिन शूटिंग की और लगभग हर दिन मैं पहली वो इंसान होती थी, जो सबसे पहले सेट पर पहुंचती थी। कभी-कभी मैं सेट पर आती थी, जब लाइट भी नहीं लगी होती थी। कुछ सेट तैयार ही नहीं होता था। मतलब जो सेट-अप होता है ना, कुछ तैयार नहीं होता। लेकिन एक दिन मैं थोड़ा लेट आई, पांच मिनट, पूरे पांच मिनट और वो सेट पर था सिर्फ यह देखने के लिए मैं आई हूं या नहीं। मुझे अनप्रोफेशनल बुलाया, तभी मैंने तय कर लिया कि बुलाया है तो मैं जाऊंगी, लेकिन वहां बैठी रहूंगी।

मुझे वैनिटी वैन में जाने की इजाजत भी नहीं थी : तनुश्री दत्ता

बकौल तनुश्री, "सुबह से लेकर शाम 8 बजे तक मुझे बैठा कर रखता था और मेरा शॉट नहीं आता था। उसको पता है कि मेरी शूटिंग ही नहीं होने वाली आज के दिन। मुझे वैन में जाने की इजाजत भी नहीं थी। चाहे धूप हो, गर्मी हो, बारिश हो, जो भी हो। यह उसका मुझे हैरेस करने और परेशान करने का तरीका था। वैसी ही मैं बैठी हुई हूं। अगर मैं वॉशरूम में या फ्रेश होने वैन में चली भी गई और 10 मिनट बैठ गई वैन में तो किसी को भेजता था कि तनुश्री वैन में क्या कर रही है, उसको बोलो यहां आकर बैठने के लिए। "

 

 

तनुश्री दत्ता को विवेक अग्निहोत्री ने असहज महसूस कराया

तनुश्री ने इसी बातचीत में यह भी बताया कि कैसे विवेक अग्निहोत्री ने सेट पर उन्हें असहज महसूस कराया था। बकौल तनुश्री, "जब कलाकार शूटिंग नहीं कर रहे हैं या मान लो कि वे वैन में आराम कर रहे होते हैं। खासकर, अगर आपने मुझे इस तरह के कपड़े दिए हैं, जो शॉर्ट कपड़े वगैरह होते हैं तो मुझे खुद कवर करना होगा, वैन में जाकर आराम करना होगा, लेकिन वह चाहता था कि मैं सेट पर ही रहूं। मैं कभी रोब भी पहनकर बैठती थी तो बोलता था, 'नहीं, अभी शॉट आने वाला है तो इसको उतारो।' वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरी यूनिट के सामने बैठाकर रखता था।" बता दे कि 'चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स' मई 2005 में रिलीज हुई थी , जिसमें तनुश्री दत्ता के अलावा अनिल कपूर, इमरान हाशमी, अरशद वारसी, इरफ़ान खान, सुनील शेट्टी की भी अहम् भूमिका थी।

और पढ़ें…

श्रद्धा कपूर की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 2 दिन में Stree 2 भी हुई शामिल

रातभर गैंग रेप, फिर घर के बाहर फेंका, दिल दहला देगी एक्ट्रेस की यह सच्ची दास्तान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh