कंगना की Emergency: ट्रेलर में इंदिरा गांधी के आंसुओं को क्यों दिखाया गया है?

अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। देश में आपातकाल के दौरान मची उथल-पुथल के बीच, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आंसुओं को ट्रेलर में क्यों दिखाया गया है?

'इस देश से नफ़रत के सिवा कुछ नहीं मिला...' कहते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आंसू बहा रही हैं। हर तरफ नफ़रत है। वो दुखी मन से कह रही हैं कि सब उनसे नफ़रत करते हैं। फिर भी वो कहती हैं कि इंडिया यानी इंदिरा, इंदिरा यानी इंडिया... वहीं दूसरी तरफ, देशभर में आपातकाल लगा दिया गया है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। सच्चाई को दबाने के लिए मीडिया पर ताले लगा दिए गए हैं। आपातकाल का विरोध करने वालों पर अत्याचार हो रहे हैं। जेल में उन्हें अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। देश में हो रहे इस आतंक को देखकर लोग आक्रोशित हैं। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ भड़क उठे हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए पुलिस लाठीचार्ज कर रही है। और लोगों को गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है...

यह है अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर। आने वाली 6 सितंबर को आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है।  ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'इमरजेंसी' पहली महिला प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी पर आधारित एक मेगा-बजट फिल्म है। अभिनेत्री ने बताया है कि 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) के काले चेहरे को इस फिल्म में दिखाया गया है।  21 महीने तक आपातकाल लागू रहा था। 25 जून, 1975, भारत के इतिहास का एक काला दिन था।  संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगाया गया था। अभिनेत्री का कहना है कि भारत की युवा पीढ़ी इसे कभी नहीं भूलेगी और दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को देखें और हमारे इतिहास को जानें। 

Latest Videos

 

  इस बारे में बयान देते हुए अभिनेत्री ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के इस काले अध्याय और सत्ता के लालच को देखें। फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। संगीत सचिन बल्हारा ने दिया है। कहानी और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की रिलीज डेट बार-बार आगे बढ़ाई जा रही थी।  पहले यह 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी। बाद में कहा गया कि 14 जून को फिल्म रिलीज होगी।  कंगना हूबहू इंदिरा गांधी की तरह मेकअप में नजर आ रही हैं और ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज हो गया था। कंगना के अभिनय को फैंस ने खूब पसंद किया था। लेकिन पता नहीं क्यों इस फिल्म को अब तक रिलीज डेट नहीं मिल पा रही थी। अब भाजपा सांसद बनने के बाद अभिनेत्री की फिल्म को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ गई है। अब अभिनेत्री ने बताया है कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। 


बता दें कि  कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर  कंगना रनौत की हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।  उनकी किस्मत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दे रही हैं। कितनी भी मेहनत, लगन और बेहतरीन अभिनय करने के बावजूद उनकी फिल्में एक के बाद एक झटके दे रही हैं। लेकिन पहली बार सांसद बनकर लोकसभा में एंट्री कर चुकी हैं अभिनेत्री। यहां किस्मत ने उनका साथ दिया है। देखना होगा कि 'इमरजेंसी' अभिनेत्री के लिए किस्मत का ताला खोलती है या नहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM