Son Of Sardaar 2 के मेकर्स ने विजय राज को फिल्म से किया OUT, लगाए गंभीर आरोप

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से संजय दत्त के बाद एक बड़े एक्टर को बाहर निकाल दिया गया है।

 

Anshika Shukla | Published : Aug 17, 2024 4:54 AM IST / Updated: Aug 17 2024, 10:32 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में चल रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के मेकर्स ने एक्टर विजय राज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने विजय राज को फिल्म से क्यों हटाया।

विजय राज को क्यों किया गया फिल्म से बाहर?

Latest Videos

'सन ऑफ सरदार 2' के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, 'हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार की वजह से फिल्म से हटा दिया है। उन्होंने बड़े कमरे, वैनिटी वैन, जैसी और भी कई चीजों की मांग की थी। वहीं उनके स्पॉट बॉय को 20,000 रुपए हर रात के हिसाब से दिए जा रहे थे, जो किसी बड़े एक्टर को किए जाने वाले पेमेंट से ज्यादा हैं। यूके एक महंगी जगह है और वहां शूटिंग के दौरान सभी को बढ़िया कमरे मिले, पर विजय राज ने प्रीमियम सुइट्स की मांग की। जब हमने उन्हें फिल्म में लग रही लागत को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने इसे समझने से इनकार कर दिया और रूडली बात करते हुए कहने लगे कि आप लोगों ने मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया था न, मैं कौन सा सामने से आया काम मांगने के लिए। हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन उनका व्यवहार खराब होता गया। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ के 3 लोगों के ट्रैवल करने के लिए 2 कारों की भी मांग करनी शुरू कर दी। उनके इस व्यवहार को देखने के बाद हमने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया।

विजय राज ने बचाव में कही यह बात

हालांकि, विजय राज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं ट्रायल के लिए लोकेशन पर समय से पहले ही पहुंच गया था। उस समय मैं अजय देवगन से नहीं मिल पाया, क्योंकि वो कहीं बिजी थे। इस वजह से मैं वहां पर मौजूद अपने दोस्तों से मिलता रहा। फिर कुछ देर बाद मिस्टर कुमार मंगत मेरे पास आए और बोले, 'आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकल रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरी एकमात्र गलती यह थी कि मैंने मिस्टर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया। सेट पर पहुंचने के 30 मिनट के भीतर ही मुझे फिल्म से हटा दिया गया।'

विजय ने आगे कहा, 'मेकर्स ने सब गलत बताया है। मुझे एक छोटे से कमरे में रहने के लिए कहा गया, जिसमें घूमने-फिरने तक की भी कोई जगह नहीं थी। मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो सुबह योग करता हूं और मुझे कमरे में कुछ जगह की जरूरत थी। इंडस्ट्री में 26 साल हो गए, क्या मैं यह मांग नहीं कर सकता?' वहीं इस पर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है। यह अच्छी बात है कि हमने शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें हटा दिया।

और पढ़ें..

फिल्म शूटिंग के रोचक Fact: सीन लेने से पहले क्यों बजाते हैं क्लैप बोर्ड?

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh