
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो गया है। मिशन रानीगंज को पहले ही दिन से कमाई के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और अब इसके ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो मिशन रानीगंज ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज का टोटल कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपए हो गया है। अक्षय की फिल्मों की कमाई के हिसाब ये कलेक्शन काफी लो रहा है।
मिशन रानीगंज का शुरुआती वीकेंड खराब
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। मिशन रानीगंज उस स्पीड से कमाई नहीं कर पा रही है, जैसी उम्मीद की गई थी। मिशन रानीगंज की हालत पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर खस्त रही। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वीकेंड पर उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिल्म ने शनिवार को 4.25 करोड़ और रविवार को 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से मिशन रानीगंज की टोटल कमाई 11.75 करोड़ रुपए हो गई है। सोमवार से वर्किंग डेज की शुरुआत हो गई है और ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि मिशन रानीगंज को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद कम है।
अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के बारे में
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म की कहानी 1989 में रानीगंज कोल माइन में हुए हादसे पर बेस्ड है। इस कोल माइन में फंसे 65 मजदूरों को माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिं गिल ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था। मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले किया है। डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई की फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए हैं।
ये भी पढ़ें..
वो 8 वजह जिसके कारण सुपरफ्लॉप हो सकता है सलमान खान का BIGG BOSS 17
देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, दौलत इतनी कि बन जाए जवान-Tiger 3 जैसी मूवीज
कभी टॉयलेट साफ करता था 100 Cr चार्ज करने वाला देश का पहला सुपरस्टार