OMG 2 के मास्टरबेशन सीन पर यह थी अक्षय कुमार की सलाह, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Published : Aug 19, 2023, 06:31 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म में स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने के विचार पर जोर दिया है। क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने फिल्म के मास्टरबेशन सीन पर डायरेक्टर को क्या सलाह दी थी....

PREV
16
'OMG 2' में पूरी तरह इन्वॉल्व थे अक्षय कुमार

फिल्म 'OMG 2' के डायरेक्टर अमित राय ने एक बातचीत में खुलासा किया कि अक्षय कुमार इस फिल्म से काफी गहराई से शामिल रहे। उन्होंने कई सीन पर अपनी सलाह दी, ताकि वे बाद में आलोचना या विवाद से बच सकें।

26
अक्षय कुमार क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े

अमित राय ने एक इंटरव्यू में कहा, "अक्षय सर एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर 'OMG 2' की मेकिंग के दौरान काफी गहराई से इन्वॉल्व रहे। उन्होंने क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काफी योगदान दिया।"

36
'OMG 2' के कई सीन अक्षय ने इम्प्रोवाइज कराए

बकौल अमित, "उन्होंने कई सीन इम्प्रोवाइज कराए। उन्होंने आलोचना से बचने के लिए कई सीन्स में बदलाव कराया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने मास्टरबेशन सीन को अच्छे से शूट करने की सलाह दी और कहा कि हम इसे बाद में देखेंगे। मैं इसे लेकर बहुत ओपन था कि मुझे अपनी कहानी कैसे कहनी है।"

46
फिल्म सेंसर से पास हुई तो अक्षय कुमार ने यह कहा

अमित बताते हैं, "सेंसर के नियम कहता है कि आप POCSO एक्ट के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चे को उस तरह से नहीं दिखा सकते। जब फिल्म सेंसर से पास हो गई तो उन्होंने मुझे याद दिलाया कि 'सर मैंने आपसे कहा था, लेकिन आपने इसे उसी तरह शूट करने पर जोर दिया। यदि आप इसे अभी बदलना चाहते हैं तो आपको इसे फिर से शूट करने की जरूरत नहीं है। आपके पास समय नहीं है।' उनके पास 300 से ज्यादा फिल्मों का अनुभव है और मैं उनके अनुभव से सीख रहा हूं।"

56
11 अगस्त को रिलीज हुई 'OMG 2'

OMG 2 11 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका पंकज त्रिपाठी की है। अक्षय कुमार ने इसमें एक्सटेंडेड कैमियो किया है और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली है। फिल्म में यामी गौतम और पवन मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है।

66
91 करोड़ रुपए कमा चुकी 'OMG 2'

'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 8 दिन में 91 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म अगले दो दिन में 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगी।

और पढ़ें…

3 साल में हार्ट अटैक ने छीन लिए ये 15 सेलेब्स, कई कम उम्र में चल बसे

दिल का दौरा पड़ने से 25 साल के एक्टर पवन सिंह का निधन, कई TV शोज में आए थे नजर

Read more Photos on

Recommended Stories