Gadar 2: 22 साल में इतनी बदल चुकी है गदर की 'सकीना', 47 की उम्र में भी कुंवारी

22 साल पहले आई फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' में नटखट सकीना का किरदार निभा चुकीं अमीषा पटेल 47 साल की हैं। 9 जून, 1976 को मुंबई में पैदा हुईं अमीषा पटेल अब तक कुंवारी हैं। एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज कर चुकीं अमीषा का लुक अब काफी बदल चुका है।  

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 16 2023, 02:48 PM IST

18
PHOTOS:  20 सालों में इतनी बदल चुकी है गदर की 'सकीना', 45 साल की उम्र में भी अब तक है कुंवारी

बता दें कि 45 साल की हो चुकीं अमीषा पटेल ने अब तक शादी नहीं की है। अमीषा पटेल कुछ दिनों पहले बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थीं। इतना ही नहीं उन्हें सलमान खान के साथ शो के प्रीमियर पर भी देखा गया था। मेकर्स ने अमीषा को बिग बॉस के घर की मालकिन के तौर पर एंट्री कराई थी, लेकिन इसके बाद से ही वो शो में नजर नहीं आईं।

28

कभी इकोनॉमिक्स जैसे गंभीर सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अमीषा की दिलचस्पी अब शायद ही इकोनॉमिक्स में हो, लेकिन वह कई मौकों पर यह कहकर इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेस का मजाक जरूर उड़ा चुकी हैं कि वह उन सबमें सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं।

38

अमीषा ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद वो 1992 में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए मैसाचुसेट्स (अमेरिकिा) चली गईं। यहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। अमीषा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं।
 

48

फिल्म 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली अमीषा पटेल के खाते में बतौर सोलो एक्ट्रेस बमुश्किल तीन या चार फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इन फिल्मों में 'गदर: एक प्रेम कथा', 'हमराज' और एक तमिल फिल्म 'पुडिया गीथे' शामिल है।

58

अब तक करीब 35 फिल्मों में काम कर चुकीं अमीषा ने करियर में ऋतिक रोशन, सनी देओल, बॉबी देओल, सलमान खान, सैफ अली खान, अनिल कपूर, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन इसका फायदा बहुत ज्यादा नहीं हुआ। ऋतिक रोशन, सनी देओल और बॉबी देओल को छोड़ दें तो बाकी स्टार्स के साथ अमीषा की ज्यादातर फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।

68

अमीषा पटेल प्रसिद्ध राजनेता बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं। इनके ग्रैंड फादर अपने समय में मुंबई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। अमीषा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्मी हैं। उन्होंने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली है।

78

अमीषा के नामकरण की कहानी बेहद दिलचस्प है। अमीषा का नाम उनके पिता अमित और मां आशा के नाम को जोड़कर रखा गया। इसमें उनके पिता के नाम की स्पेलिंग के शुरुआती तीन लेटर्स, जबकि मां के नाम की स्पेलिंग के लास्ट तीन लेटर लिए गए हैं।

88

बता दें कि अमीषा पटेल आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। अमीषा जल्द ही देसी मैजिक, द ग्रेट इंडियन कसीनो, तौबा तेरा जलवा और फौजी बैंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos