बॉलीवुड की 8 फिल्मों के वो डायलॉग्स जिन्हें सुन इस Independence Day भर जाएगी आपमें देशभक्ति

Published : Aug 15, 2023, 10:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Independence Day 2023: 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। ऐसे में बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में आई  हैं, जो देशभक्ति पर बेस्ड हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग को.

PREV
18
उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में विक्की कौशल का एक डायलॉग है, जो है 'ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।'

28
राजी

फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट की रॉ एजेंट के किरदार में नजर आती हैं। इस फिल्म का एक डायलॉग है, जो है 'वतन के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं।'

38
केसरी

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' एक्शन वॉर बेस्ड फिल्म है। इसमें अक्षय का एक फेमस डायलॉग है, जो है, 'एक अंग्रेज ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की धरती से डरपोक पैदा हुए हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।'

48
शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इसका एक डायलॉग है कि 'हम फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है, वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती है और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।'

58
जय हो

सलमान खान की फिल्म 'जय हो' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान का एक डायलॉग है, जो है 'एक सच्चे देशभक्त आप फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उनसे दिल से देशभक्ति नहीं निकाल सकते हैं।'

68
रंग दे बसंती

आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी है। इसका एक फेमस डायलॉग है, जो है 'अब भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं वो पानी है। जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।'

78
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', शहीद भगत सिंह की बायोपिक है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन का डायलॉग है, जो है 'तुम नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।'

88
बॉर्डर

फिल्म 'बॉर्डर' काफी पॉपुलर फिल्म है। इसका एक डायलॉग है, जो है 'अगर वो कहते हैं कि वो नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता और लंच कराची में करेंगे।'

Recommended Stories