आखिर कौन सी है वो वजह जिसके कारण टूटा था अक्षय कुमार-रवीना टंडन का रिश्ता ?

Published : May 08, 2023, 04:29 PM IST

Akshay Kumar Raveena Tandon Meet After 28 Years. बीती रात एक इवेंट में सालों पुराने लवर्स अक्षय कुमार और रवीना टंडन को साथ में स्पॉट किया गया। कपल की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। आपको बताते हैं कि आखिर दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था...

PREV
17
अक्षय कुमार के प्यार में पागल थी रवीना टंडन

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की पहली मुलाकात फिल्म मोहरा के सेट पर हुई थी। साथ में काम करते-करते दोनों काफी नजदीक आ गए थे।

27
बी-टाउन में अक्षय कुमार-रवीना टंडन के प्यार के चर्चे

फिल्म मोहरा की शूटिंग खत्म होते-होते अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में होने लगे थे। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया।

37
अक्षय कुमार ने किया था रवीना टंडन से शादी का वादा

अक्षय कुमार ने फिल्म मोहरा की शूटिंग के बाद रवीना टंडन से शादी करने का वादा किया। इस खबर से खुश होकर रवीना ने फिल्में साइन करना भी कम कर दी थी।

47
रवीना टंडन-अक्षय कुमार ने की थी सगाई

कहा जाता है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अफेयर की खबरों के बीच मंदिर में सगाई तक कर ली थी। रवीना अपनी आने वाली लाइफ को लेकर काफी एक्साइटेड थी। इसी बीच दोनों ने कुछ फिल्मों साथ काम भी किया।

57
रेखा को दी रवीना टंडन ने धमकी

अक्षय कुमार-रवीना टंडन ने इसी बीच फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में काम किया था। इस फिल्म में रेखा भी थी। शूटिंग के दौरान रेखा अक्सर अक्षय के करीब जाने की कोशिश करती थी। यह सब देखकर रवीना ने रेखा को अक्षय से दूर रहने की धमकी तक दी थी।

67
अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी को भी कर रहे थे डेट

कहा जाता है कि रवीना टंडन के साथ-साथ अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे। यह खबर जल्दी ही रवीना के कानों तक पहुंच गई। अक्षय की इस हरकत के बारे में जान रवीना पूरी तरह से टूट गईं। इसके बाद रवीना ने अक्षय से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए।

77
डिप्रेशन में चली गई थी रवीना टंडन

अक्षय कुमार की बेवफाई रवीना टंडन बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह डिप्रेशन का शिकार हो गई। एक तरफ उन्हें प्यार में धोखा मिला और दूसरी तरफ उनका करियर भी बर्बाद हो गया। हालांकि, कहा जाता है कि अक्षय ने शिल्पा शेट्टी को भी प्यार में धोखा दिया था।

ये भी पढ़ें...

शादी की सालगिरह पर देखें सोनम कपूर की पति के साथ 8 Lovely Photos

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

Read more Photos on

Recommended Stories