कंगना रनौत पर भड़के करन जौहर, मूवी माफिया होने के आरोपों पर कह डाली यह बात

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर ने कंगना रनौत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने उन्हें मूवी माफिया बताया था। करन ने एक बातचीत के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता था कि वह अपने स्टेटमेंट का मतलब भी समझती होगी।" पढ़िए करन जौहर ने क्या कुछ कहा…

Gagan Gurjar | Published : May 7, 2023 3:50 PM IST / Updated: May 07 2023, 09:21 PM IST
16
करन जौहर का वीडियो वायरल

दरअसल, करन जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कंगना रनौत के मूवी माफिया वाले  बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

26
करन जौहर ने अक्यों सुनी कंगना रनौत की बात

करन जौहर वायरल वीडियो में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से बात कर रहे हैं। इसमें वे कंगना रनौत के साथ हुए अपने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने 'कॉफ़ी विद करन' में कंगना का ओपिनियन चेहरे पर मुस्कान लिए इसलिए सुन लिया था, क्योंकि वे उनकी मेहमान थीं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कंगना शायद अपने बयान का मतलब समझती नहीं होंगी, क्योंकि उन्होंने (करन जौहर) कभी अपनी भांजी, भतीजे, बेटियों या बेटों के साथ काम नहीं किया है।

36
करन जौहर ने दिया सिद्धार्थ मल्होत्रा का उदाहरण

करन वीडियो में कह रहे हैं, "संभवतः मैं पहली बार इस बारे में बात कर रहा हूं। जब आप किसी को मेहमान के तौर पर बुलाते तो आपको नम्र रहना होता है। इसलिए वे मेरी मेहमान थीं। मुझे वह सुनना था, जो वे कह रही थीं और उन्हें अपने विचार रखने का अधिकार था। मुझे नहीं लगता कि वे अपने बयान की सम्पूर्णता समझती होंगी। क्योंकि नेपोटिज्म क्या है? क्या मैं अपने भतीजे, भांजियों, बेटियों या बेटों के साथ काम कर रहा हूं? मैंने आलिया भट्ट और वरुण धवन को इंट्रोड्यूस किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक तिहाई हिस्से (स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर ) में थे, जिनका फ़िल्मों से कोई ताल्लुकात नहीं था। इसलिए मुझे समझ नहीं आया कि उनका मतलब क्या था?"

46
मूवी माफिया क्या है : करन जौहर

करन ने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि मूवी माफियाउनके लिए क्या है? उन्हें क्या लगता है कि हम क्या कर रहे हैं? बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं। क्या यह हमें माफिया बनाता है। नहीं, यह हम अपनी पसंद से करते हैं। मैं उन्हें काम नहीं देता, क्योंकि मैं उनके साथ काम करने में इन्ट्रेस्टेड नहीं हूं। क्या यह हमें मूवी माफिया बनाता है?"

56
करन जौहर का पुराना वीडियो

करन जौहर का का यह वीडियो पुराना है और अप्रैल में एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया था। वैसे बता दें कि कंगना रनौत अक्सर करन जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और मूवी माफिया होने का आरोप लगाती रहती हैं।

66
क्या कहा था कंगना रनौत ने?

2017 में जब कंगना 'कॉफ़ी विद करन' के एपिसोड में पहुंची थीं, तब उन्होंने करन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उनकी बायोग्राफी लिखी गई तो उसमें एक चैप्टर नेपोटिज्म का भी होगा, जिसे वे करन जौहर से लिखवाना चाहेंगी।

और पढ़ें…

टॉप 10 महिला स्टैंडअप कॉमेडियन, कुछ तो खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं'

मिशन मंगल' की एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल. कि पहचानना मुश्किल, VIRAL VIDEO देख लोग हुए हैरान

'The Kerala Story' पर आफत, जबर्दस्त कमाई के बीच इस राज्य में रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग

ब्रा-लेस रिवीलिंग ड्रेस में परेशान होती रहीं मलाइका अरोड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- शर्म नहीं आती

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos