शाहरुख खान की जवान के लिए नई डेट हुई फिक्स, SRK और एटली ने इस वजह से चुनी ये तारीख

एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान की जवान की रिलीज को 7 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले किंग खान ने इसे 2 जून, 2023 को रिलीज करने का प्लान किया था । नई रिलीज डेट तय करने के पहले शाहरुख और डायरेक्टर एटली के बीच देर रात तक गहन मंथन हुआ था ।

Rupesh Sahu | Published : May 6, 2023 1:53 PM IST / Updated: May 06 2023, 09:31 PM IST
16
अगस्त लास्ट वीक में रिलीज़ पर नहीं बनी एक राय

7 सितंबर की डेट फिक्स करने से पहले फिल्म मेकर ने जवान को रिलीज करने के लिए अगस्त के आखिरी सप्ताह पर भी विचार किया । 

26
जन्माष्टमी पर रिलीज होगी जवान

हालांकि, शाहरुख खान की राय थी कि वे 7 सितंबर की तारीख को फिक्स करें, यह जन्माष्टमी के त्योहार के साथ मेल खाती है।

36
सिंतबर में कोई बड़ी फिल्म नहीं होगी रिलीज़

जानकारी के मुताबिक, “सितंबर के पहले वीक के आसपास कोई बड़ी इंडियन या हॉलीवुड रिलीज़ नहीं है ।इस तारीख को ब्लॉक करने की ये भी एक बड़ी वजह थी।

46
जन्माष्टमी की छुट्टी का मिलेगा फायदा

 वहीं किंग खान का मानना था कि  6 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा जवान को मिल सकता है।

56
प्रभास की सालार देगी टक्कर

जवान के बाद एक बड़ी रिलीज प्रभास की सालार है, जो 28 सितंबर को रिलीज होगी। इससे जवान को तीन वीक का समय मिलता है।

66
बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर पड़ेगा असर

जवान की रिलीज़ डेट टलने और 7 सितंबर की डेट फिक्स होने पर निश्चित ही कुछ फिल्मों का शेड्यूल बिगड़ सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos