The Kerala Story Day 1 Collection: अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन को पछाड़ा, जानिए अदा शर्मा की फिल्म की पहले दिन की कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर हालिया रिलीज 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Staory) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। ओपनिंग कलेक्शन के मामले में यह अक्षय कुमार स्टारर 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन अभिनीत 'शहजादा' पर भारी पड़ी है।

Gagan Gurjar | Published : May 6, 2023 6:02 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:16 PM IST
15
'द केरल स्टोरी' की पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपए की कमाई की है। बताया जा रहा है कि इसमें से भी 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन तीन नेशनल सिनेमा चैन पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस से हुआ है।

25
थिएटर्स में बढ़े 'द केरल स्टोरी' के शो

दावा किया जा रहा है कि फिल्म को मिले दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए थिएटर मालिकों ने कुछ शो और जोड़ दिए हैं, जिनके चलते फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड में और भी बेहतर कलेक्शन कर सकती है।

35
इस साल की अब तक की 5वीं बिगेस्ट ओपनर

अगर बॉक्स ऑफिस पर इस साल अब तक रिलीज हुईं हिंदी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 'द केरल स्टोरी' पांचवें स्थान पर आती है। इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' है, जिसने पहले दिन लगभग 55 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे स्थान पर सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी कई जान' है, जिसकी ओपनिंग लगभग 15.81 करोड़ रुपए से हुई थी। तीसरी बिगेस्ट ओपनर रणबीर कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' और चौथी बिगेस्ट ओपनर अजय देवगन स्टारर 'भोला' है। दोनों फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 15.7 करोड़ और 11.2 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।

45
'द कश्मीर फाइल्स' से दोगुनी ओपनिंग

फिल्म की तुलना लगातार अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' से हो रही है। अगर 'द केरल स्टोरी' के ओपनिंग की कलेक्शन की तुलना 'द कश्मीर फाइल्स' के पहले दिन की कमाई से करें तो अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म से दोगुने से ओपनिंग की है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन लगभग 3.55 करोड़ रुपए कमाए थे।

55
'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म की कहानी केरल की ऐसी लड़कियों की है, जिनका बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उन्हें ISIS की आतंकी बना दिया जाता है।

और पढ़ें…

5 एक्टर-एक्ट्रेसेस, जिन्हें अच्छा दिखने की वजह से नहीं मिला काम

SRK की 'जवान' ने बिगाड़ा गणित, बदलेगी इन 7 फिल्मों की रिलीज डेट!

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos