Akshay Kumar की वो हिट फिल्म, जिसके लिए अजय देवगन थे पहली पसंद

Published : Jul 29, 2025, 06:05 PM IST
Akshay Kumar Replaced Ajay Devgn In Jaanwar

सार

डायरेक्टर सुनील दर्शन ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म ‘अंदाज़ 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की और बताया कि कैसे दोनों ने साथ में फ़िल्में करना शुरू किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार और अजय देवगन बहुत अच्छे दोस्त हैं। कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब एक के हिस्से में आते-आते फिल्म दूसरे के हिस्से में चली गई। ऐसा ही किस्सा 1999 में रिलीज हुई एक फिल्म है, जिसके लिए अजय देवगन को फाइनल कर लिया गया था। लेकिन यह अक्षय कुमार के खाते भी चली गई और हिट हुई। खास बात यह है कि उस वक्त इससे पहले अक्षय की लगातार 13 फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं। यह खुलासा अपनी अगली फिल्म 'अंदाज़ 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर सुनील दर्शन ने किया है।

सुनील दर्शन का खुलासा- अजय देवगन के साथ बनने वाली थी ‘जानवर’ 

मंगलवार को 'अंदाज़ 2' का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद जब सुनील दर्शन मीडिया से बात कर रहे थे। तभी एक पत्रकार ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में आयुष कुमार के किरदार का नाम आरव है, जो अक्षय कुमार के बेटे का रियल नाम है। इस पर दर्शन ने कहा, "यह महज संयोग है। ऐसा ही संयोग तब हुआ था, जब अक्षय कुमार मेरी जिंदगी में आए और मेरे साथ पहली फिल्म (जानवर) की। कुमार मंगत इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रहे थे। उन्होंने मेरी मुलाक़ात अजय देवगन से कराई। मैं अजय से मिला और उन्हें अपनी फिल्म (जानवर) में कास्ट करने के लिए हामी भी भर दी।"

‘जानवर’ में अजय देवगन की जगह अक्षय कुमार कैसे आए?

सुनील दर्शन ने आगे कहा, "लेकिन हमारे हां करने और साइनिंग के बीच एक सन्डे का दिन था। उस सन्डे अक्षय कुमार मुझसे मिले और बोले, ‘मैं हर शर्त पर आपके साथ काम करना चाहता हूं। क्या आप मेरे साथ काम करना पसंद करेंगे?’ मुझे एहसास हुआ कि ये एक्टर बहुत खूबसूरत है। एक अनुशासित एक्टर के रूप में इसकी रेपुटेशन है। मैंने सोचा, 'उसकी 13 फ़िल्में फ्लॉप हुईं, जिसकी वजह से मुझे डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिलेंगे। लेकिन साथ ही मुझे उनके साथ अच्छी फिल्म बनाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। और एक अच्छी फिल्म ही है, जो चलेगी फाइनली।"

अक्षय कुमार ने 7 साल तक लगातार सुनील दर्शन के साथ किया काम

सुनील दर्शन ने 'जानवर' को याद करते हुए आगे कहा, "इसी का नतीजा 'जानवर' थी, जो सुपर-डुपर हिट हुई। यहां तक कि आज भी टीवी और OTT पर इसे खूब देखा जाता है। यूट्यूब पर इसके 1 अरब से ज्यादा व्यूज हैं। अक्षय कुमार मेरे साथ 7 साल तक जुड़े रहे। उन्होंने मेरे साथ 7 फ़िल्में की। इन 7 सालों में हमने शानदार फ़िल्में बनाईं। हालांकि, एक या दो नहीं चलीं। छठे साल के अंत में उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरे साथ 100 फ़िल्में करना चाहते हैं। उन्होंने मेरे साथ 7 फ़िल्में की। यह भी एक उपलब्धि है। लेकिन मुझे लगता है कि एक ही एक्टर के साथ 7 फ़िल्में करने से चीजें नीरस हो जाती हैं। वैराइटी होनी चाहिए।"

2006 में आई थी सुनील दर्शन-अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म

'जानवर' 1999 में रिलीज हुई थी, जिसमें करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी और आशुतोष राणा की भी अहम् भूमिका थी। सुनील दर्शन के साथ अक्षय की आखिरी फिल्म 2006 में आई 'मेरे जीवन साथी' थी, जो फ्लॉप हो गई थी। बात 'अंदाज़ 2' की करें तो इसके पहले पार्ट में भी अक्षय कुमार का लीड रोल था 'अंदाज़ 2' में आयुष कुमार, अकैशा और नताशा फर्नांडीज लीड रोल में हैं। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'
Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी