
एंटरटेनमेंट डेस्क । मणिपुर में बीते कुछ महीनों से हिंसा जारी है। इस बीच 19 जुलाई को सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया । वायरल वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ दो महिलाओं को नग्न करके परेड निकालती दिख रही है । पीड़िताएं लगातार मदद और रहम की भीख मांग रही हैं। ये वीडियो 4 मई का है, जो अब सामने आया है । इसके साथ ही मोदी सरकार और मणिपुर की बीजेपी सरकार को लेकर विपक्ष लामबंद हो गया है।
कुमार विश्वास ने सीएम को लिया निशाने पर
प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने इस मामले पर सीएम बिरेन सिंह पर तगड़ा हमला बोला है। विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा- 'कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है ? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?'
अक्षय कुमार- संजय दत्त ने जताई नाराज़गी
इस घटना को लेकर बॉलीवुड का भी रिएक्शन सामने आया है । अक्षय कुमार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसी दरिदंगी ने अंदर तक हिल दिया है। अब आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी ऐसी उम्मीद करता हूं ।
इस घटना पर संजय दत्त ने भी रिएक्ट किया है, उन्होंने कहा कि मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ होने इस कृत्य का वीडियो दिल दहलाने वाला है । खलनायक स्टार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
कियारा आडवाणी- स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी मणिपुर मामले पर अपना आक्रोश जताया है। उन्होंने लिखा- मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो डरावना है, इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। अब ये उम्मीद करती हूं कि महिलाओं को जस्टिस मिलेगा । स्वरा भास्कर तो हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी सरकार पर मुखर हैं।
आशुतोष राणा ने पूरी मानव जाति को किया अलर्ट
एक्टर आशुतोष राणा ने इस मामले पर ट्विटर पर लंबा नोट लिखा है । राणा ने लिखा कि इतिहास गवाह है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है। ये पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है।
मणिपुर में विवाद की असली जड़
मणिपुर में असली विवाद की जड़ समुदायों के बीच का विवाद है। दरअसल मैतेई वर्ग जनजाति का दर्जा मांग रहा है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार को विचार करने का आदेश दिया था । हाईकोर्ट के इस डायरेक्शन के बाद नगा और कुकी जनजाति समुदाय नाराज़ हो गए हैं। इसके बाद से लगातार हिंसा और प्रदर्शन का दौर जारी है।
ये भी पढ़ें-
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कार में कार में कर रहे थे ये काम, वायरल हुआ वीडियो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।