
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 का ट्रेलर 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि ठीक एक हफ्ते बाद यानी गुरुवार, 27 जुलाई को ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। निर्माताओं का मानना है कि फिल्म की रिलीज से 15 दिन पहले ट्रेलर रिलीज करना अच्छा काम करेगा और इससे फिल्म के प्रमोशन में काफी मदद मिलेगी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है।
Gadar 2 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बनाया खास प्लान
सूत्र का कहना है कि गदर 2 के मेकर्स एक दिलचस्प प्रमोशनल प्लान तैयार किया है। फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक अनिल शर्मा चाहते हैं कि गदर 2 अपनी रिलीज से पहले जमकर शोर मचाए ताकि 11 अगस्त को इसकी रिलीज के बारे में दूर-दूर तक चर्चा हो। आपको बता दें कि हाल ही में गदर 2 का टीजर किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। टीजर के बाद फिल्म के 2-3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
22 साल बाद आ रहा गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल
सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा 2001 आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा लिया था। उस दौरान फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने तक खूब पॉपुलर हुए थे। डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 साल बाद इसी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। फैन्स 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना को जोड़ी को स्क्रीन पर देखेंगे। आपको बता दें कि इसी फिल्म को दोबारा रीकॉल करवाने के लिए इसे 9 जून को कुछ शहरों में दोबारा रिलीज किया गया था। दोबारा रिलीज हुई गदर एक प्रेमकथा को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। अब फैन्स 11 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
तारक मेहता.. का टप्पू हो गया इतना बड़ा, 26 साल का दयाबेन का 'बेटा' अब कर रहा ये काम
1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना
कौन है 11 साल का बच्चा श्रेणिक अरोड़ा, जो पड़ गया बड़े स्टार्स पर भारी
आखिर कहां बिगड़ा अक्षय कुमार का BOX OFFICE गणित, समझे 8 POINTS में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।