Hindi

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना

Hindi

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइनें

सबसे अमीर एक्ट्रेस या सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन का ताज बदलता रहा है। 90 के दशक में श्रीदेवी ने 1 करोड़ से अधिक चार्ज करना शुरू किया, तभी हीरोइनों की फीस में इजाफा हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

जयललिता की बराबरी कोई नहीं कर पाया

हालांकि, कोई भी स्क्रीन क्वीन तमिल इंडस्ट्री की दिवा जयललिता की बराबरी नहीं कर पाया, जो 60 के दशक में सुपरस्टार थी।

Image credits: instagram
Hindi

जयललिता की प्रपॉर्टी के आगे सब बौने

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और यहां तक ​​​​कि श्रीदेवी की टोटल प्रॉपर्टी भी जयललिता की संपत्ति की तुलना में कम है।

Image credits: instagram
Hindi

31 की उम्र में छोड़ दी थी जयललिता ने एक्टिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि जयललिता ने 31 साल की उम्र में एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी। इस दौरान वह तमिलनाडू की सीएम भी बनी।

Image credits: instagram
Hindi

जयललिता के पास थी 10,500 साड़ियां

1997 में राजनीतिक करियर के पीक पर चेन्नई में जयललिता के पोएस गार्डन हाउस पर छापा मारा गया, जिसमें 10,500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 91 घड़ियां मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

जयललिता के पास 28 किलो सोना

छापेमारी के दौरान जयललिता के घर से 1250 किलो चांदी और 28 किलो सोना भी मिला था। एक्ट्रेस से नेता बनीं जयललिता के पास कानूनी तौर पर 42 करोड़ की प्रॉपर्टी थी।

Image credits: instagram
Hindi

900 करोड़ की प्रॉपर्टी थी जयललिता के पास

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2016 में जब जयललिता की प्रॉपर्टी की जांच हुई थी तो 900 करोड़ रुपए की संपत्ति सामने आई थी, जो उनके द्वारा घोषित 188 करोड़ रुपए से कहीं अधिक थी।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र के साथ की थी एकमात्र बॉलीवुड फिल्म

जयललिता ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ एकमात्र बॉलीवुड इज्जत में काम किया था। 2016 में उनका निधन हो गया।

Image credits: instagram

2023 में तेलुगु सिनेमा की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, टॉप पर 'आदिपुरुष' नहीं

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम

'पुष्पा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री, हर मिनट लेंगी एक करोड़ रुपए

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 7 तमिल फ़िल्में, 3 की कीमत 100 करोड़ पार