सबसे अमीर एक्ट्रेस या सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन का ताज बदलता रहा है। 90 के दशक में श्रीदेवी ने 1 करोड़ से अधिक चार्ज करना शुरू किया, तभी हीरोइनों की फीस में इजाफा हुआ।
हालांकि, कोई भी स्क्रीन क्वीन तमिल इंडस्ट्री की दिवा जयललिता की बराबरी नहीं कर पाया, जो 60 के दशक में सुपरस्टार थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और यहां तक कि श्रीदेवी की टोटल प्रॉपर्टी भी जयललिता की संपत्ति की तुलना में कम है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जयललिता ने 31 साल की उम्र में एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी। इस दौरान वह तमिलनाडू की सीएम भी बनी।
1997 में राजनीतिक करियर के पीक पर चेन्नई में जयललिता के पोएस गार्डन हाउस पर छापा मारा गया, जिसमें 10,500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 91 घड़ियां मिली थी।
छापेमारी के दौरान जयललिता के घर से 1250 किलो चांदी और 28 किलो सोना भी मिला था। एक्ट्रेस से नेता बनीं जयललिता के पास कानूनी तौर पर 42 करोड़ की प्रॉपर्टी थी।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2016 में जब जयललिता की प्रॉपर्टी की जांच हुई थी तो 900 करोड़ रुपए की संपत्ति सामने आई थी, जो उनके द्वारा घोषित 188 करोड़ रुपए से कहीं अधिक थी।
जयललिता ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ एकमात्र बॉलीवुड इज्जत में काम किया था। 2016 में उनका निधन हो गया।