Hindi

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम

Hindi

प्रभास पर है मेकर्स को भरोसा

प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। यही वजह से फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद प्रभास पर मेकर्स भरोसा दिखा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सालार के लिए प्रभास को मिले 100 करोड़

जून में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष डिजास्टर साबित हुई फिर भी सालार के मेकर्स ने उन्हें 100 करोड़ फीस दी, इससे साबित होता है कि अभी भी वह टॉप लिस्ट में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कम नहीं प्रभास की पॉपुलैरिटी

प्रभास की फिल्म सालार के टीजर को यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, जिसके बाद होम्बेल फिल्म्स ने सालार का ट्रेलर अगस्त के अंत तक रिलीज करने का निर्णय लिया।

Image credits: instagram
Hindi

2 पार्ट में प्रभास की सालार

प्रभास की आने वाली फिल्म सालार दो पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट 28 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है, जिसका नाम सालार: पार्ट 1 सीजफायर है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास सबसे भरोसेमंद एक्टर

बाहुबली फ्रेंचाइजी के ब्लॉकबस्टर होने से प्रभास स्टार बन गए। पैन इंडिया रिलीज के कारण उन्हें न केवल टॉलीवुड में बल्कि बॉलीवुड में भी सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सालार के प्रॉफिट में से भी प्रभास का हिस्सा

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की पॉपुलैरिटी इस बात से साबित होती है कि वह सालार की फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफिट से भी हिस्सा लेंगे और इसके लिए मेकर्स रेडी है।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष फ्लॉप पर प्रभास हिट

आदिपुरुष में काम करने प्रभास ने 150 करोड़ फीस ली थी और अब सालार की फीस देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने सबसे भरोसेमंद स्टार के रूप में इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

धमाका करेगी प्रभास की प्रोजेक्ट के

आपको बता दें कि इस साल रिलीज होने सालार प्रभास की आखिर फिल्म होगी। उनकी अगली फिल्म प्रोजेक्ट के जनवरी 2024 में रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

'पुष्पा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री, हर मिनट लेंगी एक करोड़ रुपए

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 7 तमिल फ़िल्में, 3 की कीमत 100 करोड़ पार

साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की बेटी Sitara का अमेरिका में दिखा जलवा

Salaar के लिए प्रभास ने लिया 100 Cr., जानें श्रृति हासन-2 स्टार की फीस