Hindi

आखिर कहां बिगड़ा अक्षय कुमार का BOX OFFICE गणित, समझे 8 POINTS में

Hindi

1. 2020 से अक्षय कुमार रहे FLOP

अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने 2020 से एक को छोड़ कोई हिट फिल्म नहीं दी। फिल्म लक्ष्मी ओटीटी पर आई थी। फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर विवाद हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

2. अक्षय कुमार ने धड़ाधड़ रिलीज की फिल्में

अक्षय कुमार का सबसे बड़ा बैकड्राप ये रहा कि उन्होंने एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में रिलीज की और दर्शक इसे पचा नहीं पाए। उनकी कुछ फिल्मों की कहानी बहुत ही सतही थी।

Image credits: instagram
Hindi

3. साउथ रीमेक में किया अक्षय कुमार ने काम

अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस गणित इस वजह से भी बिगड़ा क्योंकि उन्होंने ओरिजनल की जगह रीमेक फिल्में में ज्यादा काम किया। बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, कठपुतली, सेल्फी जैसी फिल्में बनाई।

Image credits: instagram
Hindi

4. 2021 में अक्षय कुमार की 1 फिल्म हुई HIT

2021 में अक्षय कुमार की एक फिल्म सूर्यवंशी ही हिट रही। इसके अलावा बेल बॉटम और अतरंगी रे खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्में कहानी में दम ना होने की वजह से पिटीं।

Image credits: instagram
Hindi

5. अक्षय कुमार की इन फिल्मों का हुआ कबाड़ा

2022 अक्षय कुमार के लिए डिजास्टर रहा। उनकी बैक टू बैक 5 फिल्में ढेर हुई। बच्चन पांडे उस वक्त रिलीज की जब द कश्मीर फाइल्स चल रही थी। इसकी वजह से बच्चन पांडे का गेम बिगड़ गया। 

Image credits: instagram
Hindi

6. फ्लॉप फिल्मों के बीच रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज

बॉलीवुड की फिल्में जिस वक्त बॉक्स ऑफिस पिट रही थी उस वक्त अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई। फिल्म की कहानी के साथ अक्षय की एक्टिंग में दम नहीं दिखा और ये फ्लॉप हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

7. अक्षय कुमार की इन 3 फिल्मों की कहानी रही बेदम

अक्षय कुमार फ्लॉप होने के बाद भी नहीं रूके। उनकी रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु आई। तीनों ही फिल्मों की कहानी बेदम रही और क्रिटिक्स से इन्हें अच्छे रिव्यू नहीं मिले और फ्लॉप हुई।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की सेल्फी रही सुपरफ्लॉप

लगातार फ्लॉप देने के बाद भी अक्षय कुमार ने इस साल अपनी फिल्म सेल्फी रिलीज की जो कि साउथ फिल्म की रीमेक थी। लोगों ने इस रीमेक फिल्म को सिरे से नकार दिया। 

Image credits: instagram

10 सबसे महंगे स्टार किड्स, 2 की फीस तो 100 करोड़ रुपए तक

बॉलीवुड फिल्मों की अब तक 10 सबसे बड़ी भिड़ंत, जानिए कौन किस पर पड़ी भारी

SEX सीन ने ऐसा बर्बाद किया कि अब कंगाली में जी रही यह एक्ट्रेस!

बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT