अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने 2020 से एक को छोड़ कोई हिट फिल्म नहीं दी। फिल्म लक्ष्मी ओटीटी पर आई थी। फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर विवाद हुआ था।
अक्षय कुमार का सबसे बड़ा बैकड्राप ये रहा कि उन्होंने एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में रिलीज की और दर्शक इसे पचा नहीं पाए। उनकी कुछ फिल्मों की कहानी बहुत ही सतही थी।
अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस गणित इस वजह से भी बिगड़ा क्योंकि उन्होंने ओरिजनल की जगह रीमेक फिल्में में ज्यादा काम किया। बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, कठपुतली, सेल्फी जैसी फिल्में बनाई।
2021 में अक्षय कुमार की एक फिल्म सूर्यवंशी ही हिट रही। इसके अलावा बेल बॉटम और अतरंगी रे खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्में कहानी में दम ना होने की वजह से पिटीं।
2022 अक्षय कुमार के लिए डिजास्टर रहा। उनकी बैक टू बैक 5 फिल्में ढेर हुई। बच्चन पांडे उस वक्त रिलीज की जब द कश्मीर फाइल्स चल रही थी। इसकी वजह से बच्चन पांडे का गेम बिगड़ गया।
बॉलीवुड की फिल्में जिस वक्त बॉक्स ऑफिस पिट रही थी उस वक्त अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई। फिल्म की कहानी के साथ अक्षय की एक्टिंग में दम नहीं दिखा और ये फ्लॉप हो गई।
अक्षय कुमार फ्लॉप होने के बाद भी नहीं रूके। उनकी रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु आई। तीनों ही फिल्मों की कहानी बेदम रही और क्रिटिक्स से इन्हें अच्छे रिव्यू नहीं मिले और फ्लॉप हुई।
लगातार फ्लॉप देने के बाद भी अक्षय कुमार ने इस साल अपनी फिल्म सेल्फी रिलीज की जो कि साउथ फिल्म की रीमेक थी। लोगों ने इस रीमेक फिल्म को सिरे से नकार दिया।