बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT
Bollywood Jul 19 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हिट-फ्लॉप के दौर से गुजरते हैं बॉलीवुड स्टार्स
आपको बता दें कि बॉलीवुड का हर स्टार हिट और फ्लॉप के दौर से गुजरता है। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती लंबे समय से लगातार फ्लॉप फिल्में देने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती ने दी लगातार 33 FLOP
मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे स्टार है, जिन्होंने 9 साल में करीब लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दी। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
9 साल में मिथुन चक्रवर्ती ने किया 33 मूवीज में काम
1998 से लेकर 2007 तक मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 33 फिल्मों में काम किया। बॉक्स ऑफिस पर इन 33 फिल्मों में से एक भी हिट नहीं हुई।
Image credits: instagram
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती आखिरी सोलो 1998 में आई थी
1998 में मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी सोलो हिट फिल्म चांडाल थी। इसके बाद वे हिटलर, यमराज, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र जैसी फिल्मों में दिखें, जो फ्लॉप हुईं।
Image credits: instagram
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी हिट गुरु थी
मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी हिट फिल्म 2007 में आई गुरु थी, लेकिन यह भी मिथुन नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की वजह से हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
कम किया मिथुन चक्रवर्ती में फिल्मों काम करना
फिल्म गुरु में सपोर्टिंग रोल करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया। गुरु के बाद वे ज्यादातर फिल्मों में सहायक रोल में दिखे।
Image credits: instagram
Hindi
25 साल से नहीं दी मिथुन चक्रवर्ती ने सोलो हिट
रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले 25 सालों से किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले नहीं किया और ना ही कोई सोलो हिट दी।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मृगया से किया था मिथुन चक्रवर्ती ने डेब्यू
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मृगया से की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।