आपको बता दें कि बॉलीवुड का हर स्टार हिट और फ्लॉप के दौर से गुजरता है। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती लंबे समय से लगातार फ्लॉप फिल्में देने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।
मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे स्टार है, जिन्होंने 9 साल में करीब लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दी। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।
1998 से लेकर 2007 तक मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 33 फिल्मों में काम किया। बॉक्स ऑफिस पर इन 33 फिल्मों में से एक भी हिट नहीं हुई।
1998 में मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी सोलो हिट फिल्म चांडाल थी। इसके बाद वे हिटलर, यमराज, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र जैसी फिल्मों में दिखें, जो फ्लॉप हुईं।
मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी हिट फिल्म 2007 में आई गुरु थी, लेकिन यह भी मिथुन नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की वजह से हिट रही।
फिल्म गुरु में सपोर्टिंग रोल करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया। गुरु के बाद वे ज्यादातर फिल्मों में सहायक रोल में दिखे।
रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले 25 सालों से किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले नहीं किया और ना ही कोई सोलो हिट दी।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मृगया से की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।