Hindi

SEX सीन ने बर्बाद किया एक्ट्रेस का करियर! अब गरीबी में जीने को मजबूर

Hindi

हिंदी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा रेहाना सुल्तान

रिहाना सुल्तान हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड अदाकारों में से एक रही हैं। लेकिन इसी बोल्डनेस की वजह से उनका करियर भी ख़त्म हुआ और हाल यह है कि अब वे गरीबी दिन काट रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

टीनएज में ही फिल्मों में आ गई थीं रेहाना सुल्तान

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मी रेहाना सुल्तान ने उस वक्त फिल्मों में कदम रख दिया था, जब वे टीनएज में थीं।उन्होंने पुणे स्थित FTII से पढ़ाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

रेहाना सुल्तान ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले एक फिल्म की

रेहाना सुल्तान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले 'शादी की सालगिरह' टाइटल वाली एक स्टूडेंट फिल्म में काम किया था, जो 1967 में बनी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

1970 में बॉलीवुड में रेहाना की एंट्री

रेहाना सुल्तान की बॉलीवुड में एंट्री 1970 में रिलीज आई फिल्म 'दस्तक' से हुई। उस वक्त वे 19 साल की थीं और उन्होंने फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले मिली दूसरी फिल्म

'दस्तक' की रिलीज से पहले रेहाना को 'चेतना' नाम की फिल्म मिली, जो सेक्स वर्कर्स के रेहैबिलीटेशन पर फोकस्ड थी। इस फिल्म में भी रेहाना के बोल्ड सीन की काफी चर्चा रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'चेतना' के बोल्ड पोस्टर पर हुआ था विवाद

'चेतना' के बोल्ड पोस्टर पर जमकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं, इस फिल्म के बाद वे टाइपकास्ट बन कर रह गई थीं और धीरे-धीरे उनका करियर ख़त्म हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

रेहाना को मिलने लगे सेक्स सीन वाले रोल

बताया जाता है 'दस्तक' के बाद रिहाना को ऐसे बोल्ड रोल मिलने लगे, जिनमें सेक्स सीन की जरूरत होती थी। हालांकि, उन्होंने पोटेंशियल ना दिखने की वजह से ज्यादातर के ऑफर ठुकरा दिए।

Image credits: Facebook
Hindi

लीड रोल से सपोर्टिंग रोल तक सिमटीं रेहाना

रेहाना ने बोल्ड रोल ठुकराकर 'खोटे सिक्के', 'एजेंट विनोद', ‘किस्सा कुर्सी का’, 'हम रहे ना हम' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल चुने। उनकी ज्यादातर फिल्मों पर किसी का ध्यान नहीं गया।

Image credits: Facebook
Hindi

1985 के बाद सिर्फ दो फिल्मों में दिखीं रेहाना

1985 के बाद रेहाना को सिर्फ दो फिल्मों में देखा गया। एक 'सूरज मुखी', जो 1992 में रिलीज हुई। दूसरी फिल्म 'इनकार' 2013 में आई।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्ममेकर से की थी रेहाना सुल्तान ने शादी

रेहाना सुल्तान ने फिल्ममेकर बीआर इशारा से 1984 में शादी की, जिनका 2012 में निधन हो गया। इसके बाद रेहाना लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

गरीबी में जिंदगी गुजार रहीं रेहाना सुल्तान

2018 में ऐसी खबर आई थी कि रेहाना सुल्तान गरीबी में जिंदगी गुजार रही हैं। बताया जाता जाता है कि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने उनकी आर्थिक मदद भी की थी।

Image credits: Facebook

बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT

टैलेंट की खान है राशा थडानी, खूबसूरती में देती हैं अपनी मां को भी मात

इन 5 हिंदी फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, नं. 1 पर बॉलीवुड नहीं

यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता था राजेश खन्ना पर निबंध, BBC ने बनाई फिल्म