Hindi

बॉलीवुड की अब तक 10 सबसे बड़ी टक्कर, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से भिड़ेंगे सनी देओल

11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2 और अक्षय कुमार की 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। दोनों में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

पहले भी कई बड़ी फिल्मों का हो चुका क्लैश

बॉक्स ऑफिस पर पहले भी कई बड़ी फिल्मों का क्लैश हो चुका है। सनी देओल दो बार आमिर खान से टकरा चुके हैं। एक बार सनी देओल भारी पड़े और एक बार मुकाबला कांटे का रहा। नीचे 9 सबसे बड़े क्लैश…

Image credits: Twitter
Hindi

रईस VS काबिल

25 जनवरी 2017 को शाहरुख़ खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'काबिल' का क्लैश हुआ। शाहरुख़ की फिल्म ने 137.51 करोड़ और ऋतिक की फिल्म ने 103.84 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

ए दिल है मुश्किल VS शिवाय

रणबीर कपूर की 'ए दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की ‘शिवाय’ 28 अक्टूबर 2016 को भिड़ी थीं। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 112.48 करोड़ और 100.33 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Twitter
Hindi

बाजीराव मस्तानी VS दिलवाले

रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' और शाहरुख़ खान की 'दिलवाले' 18 दिसंबर 2015 रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रमशः 184.2 करोड़ और 148.72 करोड़ रुपए था।

Image credits: Twitter
Hindi

जब तक है जान VS सन ऑफ़ सरदार

13 नवम्बर 2012 शाहरुख़ खान कई 'सन ऑफ़ सरदार' और अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार' की भिड़ंत हुई थी। दोंनो फिल्मों की कमाई क्रमशः 120.85 करोड़ और 105.03 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Twitter
Hindi

वीर जारा VS एतराज

शाहरुख़ खान की 'वीर जारा' और अक्षय कुमार की 'एतराज' 12 नवम्बर 2004 को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थीं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः 41.86 करोड़ और 15.58 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

लगान VS ग़दर : एक प्रेम कथा

साल 2001 में आमिर खान की 'लगान' और सनी देओल की 'ग़दर' 15 जून को रिलीज हुई थी। 'ग़दर' की कमाई 76.88 करोड़ तो वहीं 'लगान' का कलेक्शन 34.31 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Twitter
Hindi

कुछ कुछ होता है VS बड़े मियां छोटे मियां

शाहरुख़ खान की 'कुछ कुछ होता है' और अमिताभ बच्चन-गोविंदा की 'बड़े मियां छोटे मियां' 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थीं। 'KKHH' ने 45.87 करोड़ तो वहीं 'BMCM' ने 19.19 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

लम्हे VS फूल और कांटे

1991 में अनिल कपूर की 'लम्हे' 21 नवम्बर तो अजय देवगन की 'फूल और कांटे' 22 नवम्बर को रिलीज हुई थी। इस भिड़ंत में अजय की सुपरहिट फिल्म अनिल की फ्लॉप फिल्म पर भारी पड़ी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

दिल VS घायल

22 जून 1990 को आमिर खान की 'दिल' और सनी देओल की 'घायल' रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों के बीच कांटे का मुकाबला रहा था। 'दिल' ने जहां 10 करोड़ तो वहीं 'घायल' ने 9.50 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image Credits: Twitter