King डायरेक्टर Siddharth Anand को अक्षय से क्या दिक्कत? फैंस पूछ रहे सवाल

Published : Jun 07, 2025, 11:55 AM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 12:00 PM IST
Akshay Kumar

सार

सिद्धार्थ आनंद के एक ट्वीट ने अक्षय कुमार संग उनके प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस ने ट्वीट पर कई तरह के कयास लगाए हैं और अक्षय के साथ काम न करने पर सवाल उठाए हैं। क्या वाकई दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं?

Siddharth Anand and Akshay Kumar not doing a film : अक्षय कुमार और फेमस डायरेक्ट निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बीच क्या सब कुछ ठीक नहीं हैं। दोनों साथ में काम क्यों नहीं कर रहे हैं। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो फैंस लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं। वहीं हाल के उनके एक ट्वीट ने इस मुद्दे को हवा दे दी । 

सिद्धार्थ आनंद के क्रिप्टिक नोट पर फैंस ने लगाया अनुमान

शाहरुख खान की किंग डायरेक्ट कर रहे सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में एक क्रिप्टिक नोट ट्वीट किया था।इसमें दोनों के बीच किसी प्रोजेक्ट की संभावनाओं से इंकार किया गया था। वहीं स्पॉट बॉय ने एक पोर्टल के हवाले से लिखा है कि आनंद एक folklore-based हॉरर फिल्म का निर्माण करेंगे, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभाएंगे। इसके तुरंत बाद, आनंद ने ट्वीट किया "False,", जिससे इस प्रोजेक्ट को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगीं। 

सिद्धार्थ आनंद के ट्वीट पर कई थ्योरी

हालांकि सिद्धार्थ आनंद का ये ट्वीट अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में था या किसी और खबर के बारे में, इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं की गई थी। वहीं कुछ फैंस ने इसको लेकर आनंद को जमकर लताड़ लगाई है।

एक यूजर ने ट्वीट किया, "क्यों सिद्धार्थ क्या दिक्कत है तुझे अक्षय सर के साथ फिल्म करने से?" एक दूसरे ने कमेंट किया,, "क्यों सिड जी, अक्की सर से क्या प्रॉब्लम है आपको? सिर्फ इसलिए कि उनका टाइम खराब चल रहा है, आप उनके साथ काम नहीं करना चाहते, पर एक बात याद रखना जब अक्की सर का कमबैक बहुत जल्दी होगा।" वहीं ज्यादातर यूजर्स ने आनंद को घमंडी बताया है। 

अक्षय कुमार की तरफ से फंसा पेंच?

स्पॉट बॉय ने ने पीपिंग मून के हवाले से बताया कि यह प्रोजेक्ट आनंद के पास तीन से चार महीने पहले आया था। आनंद को ये कहानी बहुत पसंद भी आई थी। हालांकि अक्षय कुमार ने इस पर साइन नहीं किए हैं, हालांकि वे प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड दिखे थे। वहीं अभी इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है। सब फाइनल हो जाने के बाद अक्षय इस पर कोई कदम उठाते।

हाउसफुल 5 ने दी जोरदार ओपनिंग

सिद्धार्थ आनंद इस समय शाहरुख खान स्टारर "किंग" के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। वहीं अक्षय कुमार की अवेटेड मूवी "हाउसफुल 5" रिलीज़ हो गई है, जिसने पहले दिन 23 करोड़ की कमाई की है। अक्षय कुमार की  अपकमिंग फिल्मों में "कन्नप्पा", "जॉली एलएलबी 3", "भूत बांग्ला" और "वेलकम टू द जंगल" भी शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग