Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म की 5 सरप्राइजिंग बातें, एक एक्टर ने निभाए 3-3 रोल

Published : Jun 06, 2025, 06:43 PM IST
Housefull-5-Movie-Review

सार

Housefull 6 Movie Review: अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कई चीजें हैं, जो आपको सरप्राइज कर देंगी। इनमें एक एक्टर का ट्रिपल रोल और ‘हाउसफुल’ के पहले पार्ट से इसका कनेक्शन भी शामिल हैं।

शुक्रवार (6 जून) को रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल' में शानदार कॉमेडी, सस्पेंस और डायलॉग्स के साथ-साथ कई सरप्राइजिंग एलिमेंट्स भी हैं। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का पांचवां पार्ट है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, निकितन धीर और आकाशदीप सबीर की अहम् भूमिका है। हम आपको बता रहे हैं फिल्म के 5 सबसे बड़े सरप्राइजिंग एलिमेंट्स के बारे में ...

1.बॉबी देओल का कैमियो

'हाउसफुल 5' में बॉबी देओल का कैमियो किसी सरप्राइज पैकेट से कम नहीं है। वे इस फिल्म में बिजनेसमैन रंजीत डोबरियाल (रंजीत) के असली बेटे जलाल उर्फ़ जॉली के रोल में हैं। क्लाइमैक्स में उनकी एंट्री तालियां और सीटियां बजवा देती है। अक्षय, रितेश और अभिषेक के बाद वे जॉली नं. 4 बनकर फिल्म में शामिल हुए हैं।

2. 'हाउसफुल' के फर्स्ट पार्ट का कनेक्शन

'हाउसफुल 5' में इसके पहले पार्ट से कनेक्शन बैठाया गया है। खास बात यह है कि यह कनेक्शन जानवरों के साथ है। अगर आपको पहले पार्ट का पराडा (रितेश देशमुख-लारा दत्ता का पालतू तोता) याद है तो आप इस कनेक्शन को तुरंत पकड़ लेंगे। पहले पार्ट में अक्षय कुमार का किरदार वैक्यूम क्लीनर चलाते हुए गलती से पराडा को मार डालता है। वहीं 'हाउसफुल 5' में पराडा का बेटा गुची दिखाया गया है, जो अक्षय को देखते ही पहचान लेता है और बदला लेने की कोशिश करता है। हालांकि, कहानी में आगे उसका हश्र भी अपने बाप की तरह ही होता है।

'हाउसफुल 1' से फिल्म में दूसरा कनेक्शन यह है कि पहले पार्ट की तरह इसमें भी अक्षय कुमार को बंदरों से लड़ते दिखाया गया है। ये बंदर पहले पार्ट में दिखे बंदर के पोते होते हैं और अक्षय के साथ हाथापाई करते हैं। बंदरों और अक्षय कुमार के बीच का सीन देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।

3.अर्चना पूरन सिंह और मिथुन चक्रवर्ती का स्पेशल अपीयरेंस

'हाउसफुल 5' में अर्चना पूरन सिंह और मिथुन चक्रवर्ती का स्पेशल अपीयरेंस भी आपको सरप्राइज करेगा। हालांकि, दोनों फिजिकली नहीं दिखे हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। अर्चना को रंजीत डोबरियाल की पहली पत्नी और मिथुन चक्रवर्ती को डाकू की भूमिका में दिखाया गया है।

4. जॉनी लीवर का ट्रिपल रोल

'हाउसफुल 5' में जॉनी लीवर को ट्रिपल रोल में दिखाया गया है। हालांकि, फिजिकल रूप से वे सिर्फ एक रोल (बटुक पटेल) में दिखे हैं। बाकी दो रोल तस्वीरों में दिखाए गए हैं। एक रोल में उन्होंने बटुक की बहन का किरदार भी निभाया है। एक रोले में वे अपने पूर्वज की तस्वीर में दिखे हैं। 

इसी तरह अभिषेक बच्चन का डबल रोल दिखाया गया। जॉली के अलावा उन्हें टीवी न्यूज में एक आरोपी के रूप में भी दिखाया गया है। चंकी पांडे भी फिल्म में दो रोल में दिखे हैं। उन्होंने आखिरी पास्ता के अलावा अपनी बहन का रोल भी निभाया है। अंत में बटुक आखिरी पास्ता की बहन और आखिरी पास्ता बटुक की बहन से शादी कर एक-दूसरे के साले बन जाते हैं।

5. नाना पाटेकर का डांस और एक्शन

74 साल के नाना पाटेकर ने इस फिल्म में इंटरपोल ऑफिसर दगडू का रोल निभाया है। उन्होंने पूरी फिल्म में सबसे शानदार काम किया है। फिल्म के 'फुगड़ी' गाने में उनका डांस लाजवाब है तो वहीं उन्होंने जो ताबड़तोड़ एक्शन दिखाया है, वह भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग