Sky Force के डिस्क्लेमर पढ़ आप पकड़ लेंगे माथा, पूछेंगे- अरे! कहना क्या चाहते हो?

Published : Jan 24, 2025, 03:13 PM IST
Sky Force Akshay Kumar Movie

सार

अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के डिस्क्लेमर में अजीबोगरीब गलतियां! गूगल ट्रांसलेट से उठाए लगते हैं, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन इस फिल्म के डिस्क्लेमर में मेकर्स ने ऐसे ब्लंडर किए, जिन्हें पढ़ आपका माथा घूम जाएगा। दरअसल, जब भी कोई फिल्म होती है तो उसके निर्माता उसके बारे में डिस्क्लेमर देते हैं। ये डिस्क्लेमर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए होते हैं। लेकिन आमतौर पर मेकर्स हिंदी में डिस्क्लेमर महज फॉर्मैलिटी के लिए डाल देते हैं और वे ध्यान ही नहीं देते कि उसमें आखिर लिखा क्या है। ऐसा ही कुछ 'स्काई फोर्स' के डिस्क्लेमर के साथ हुआ है। उन्होंने फिल्म की शुरुआत में चार डिस्क्लेमर दिए हैं और चारों में गलतियां नहीं, बल्कि ब्लंडर किए गए हैं।

गूगल से ट्रांसलेट किए लगते हैं 'स्काई फोर्स' के डिस्क्लेमर

'स्काई फोर्स' के ये डिस्क्लेमर गूगल से ट्रांसलेट किए हुए लगते हैं। लेकिन यह ट्रांसलेशन इतना घटिया है कि पढ़कर आपका दिमाग खराब हो जाएगा। एकबारगी इन्हें पढ़ते-पढ़ते आपको आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स का डायलॉग 'अरे! कहना क्या चाहते हो?' याद आ जाएगा। ये चारों डिस्क्लेमर आप नीचे यहां पढ़ सकते हैं। पहले डिस्क्लेमर में यह साफ़ किया गया है कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar की फिल्म Sky Force के 11 जबरदस्त डायलॉग

दूसरे डिस्क्लेमर में मेकर्स ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने भारतीय सशत्र बलों के सम्मान को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है।

तीसरे डिस्क्लेमर में मेकर्स ने यह कहा है कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।

वहीं चौथे डिस्क्लेमर में मेकर्स ने दर्शकों से सिगरेट और तंबाकू का सेवन ना करने और हेलमेट पहनने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : ढेर मेकअप पोत Sky Force देखने पहुंची अजय देवगन की लाडली, 8 Photos

क्या है अक्षय कुमार की Sky Force कहानी

बात 'स्काई फोर्स' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, निम्रत कौर, सारा अली खान, शरद केलकर, मनीष चौधरी, मोहित चौहान, वरुण बडोला और अभिनव भट्टाचार्जी की भी अहम् भूमिका है। फिल्म की कहानी 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के सरगोधा पर की गई एयरस्ट्राइक के बारे में, जिसे देश की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक बताया जाता है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट