Akshay Kumar का बेटा और Kajol की बेटी फिर दिखे साथ, परवान चढ़ रही आरव और न्यासा की दोस्ती !

Published : May 03, 2024, 02:52 PM ISTUpdated : May 03, 2024, 03:00 PM IST
Nysa and Aarav

सार

आरव, न्यासा  और तान्या श्रॉफ के साथ ओरी यूरोप में पार्टी करते दिखे हैं । ओरी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी नाइट की तस्वीरें शेयर की हैं । बीते कुछ दिनों से ओरी अपने यूरोप जर्नी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aarav And Nysa Devgan party with Orry । बॉलीवुड में स्टराकिड के BFF ओरहान अवत्रामणि जिन्हें ओरी ( Orhan Awatramani aka Orry ) के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर सोशल मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्हें एक बार फिर काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा के साथ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव के साथ पार्टी करते देखा गया है ।

यूरोप में फिर पार्टी करते दिखे आरव और न्यासा

आरव, न्यासा और तान्या श्रॉफ के साथ ओरी यूरोप में पार्टी करते दिखे हैं । ओरी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी नाइट की तस्वीरें शेयर की हैं । बीते कुछ दिनों से ओरी अपने यूरोप जर्नी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।  लेटेस्ट पिक्स पर फैंस ने आरव और न्यासा को सबसे बेहतरीन फ्रेंडस बताया है। नेटीजन्स  इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

तस्वीर में, ओरी, न्यासा, आरव और तान्या ने बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। सभी सेलेब्रिटी बेहद खुशमिजाज़ नज़र आ रहे हैं। एक दूसरे के साथ पार्टी एंजॉय कर रहे, सेलेब्रिटी किड्स के साथ ओरी भी फुल मूड में में दिखाई दे रहे हैं।

ओरी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया

बॉॉलीवुड स्टार किड्स के साथ पोज देते हुए ओरी एक कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की , ओरी ने कहा- "If you lame, that's a shame, you can't hang w/ us,"

 

 

बेहद स्टाइलिश नज़र आए न्यासा, आरव, तान्या

इस पाटी के लिए न्यासा ने मैटेलिक ग्रे ऑफ-शोल्डर ड्रेस का ऑप्शन चुना था। आरव ब्लैक बो टाई के साथ व्हाइट शर्ट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे । तान्या ने इस मौके लिए ब्लिंग ड्रेस का ऑप्शन चुना था। ओरी ने ब्लैक ड्रेस में पार्टी ज्वाइन की थी।

पार्टी की तस्वीर पर नेटीजन्स ने किया रिएक्ट

जैसे ही ओरी ने तस्वीरें पोस्ट की, सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार किड्स की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। एक यूजर ने लिखा, "Can I hang out? Orry's biggest fangirl is my claim to fame”.। 
 

ये भी पढ़ें...

Ramayana: शूटिंग सेट से लीक हुई फोटोज तो झल्लाए मेकर्स, बना डाला ऐसा सख्त नियम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा
Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?